BJP नेता को पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करना पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR

BJP नेता को पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करना पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR
गाजियाबाद में एक बीजेपी के पार्षद को पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
नई दिल्ली: भाजपा पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी नेता को पुलिस वालों से बदसलूकी करते देखा जा सकता है. पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए पार्षद ने कहा कि दिमाग ठीक कर लो, नहीं तो पूरी पुलिस चौकी का इलाज कर दूंगा. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डीएलएफ चौकी इलाके की है.
नेता की पहचान यशपाल पहलवान के रूप में हुई हैं, जो इलाके का पार्षद भी हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी है. वीडियो में वह साहिबाबाद थाने के पुलिसकर्मियों को धमका रहे थे. हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि ये वहां के दुकानदारों की मदद कर रहे थे. मार्केट में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने दुकानदारों पर कार्रवाई से गुस्सा होकर पूरी चौकी का इलाज करने की बात कही है. करीब ढाई मिनट के वीडियो में पार्षद ने कहा कि दिमाग ठीक कर लो, वरना पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा. दरोगा कौन सा कलेक्टर लग रहा है, यहां गाड़ी चोरी हो रही हैं और तुमने लूट मचा रखी है.
ये भी पढ़े: Republic Day Special: जानें कितनी बार बदला गणतंत्र दिवस परेड का स्थान
एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर कार्यवाही की गई है, क्योंकि पुलिस वहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. जिस काम में कुछ नेताओं ने बाधा डाली है. मामले की जांच की जा रही है उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पार्षद यशपाल पहलवान का इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है. कुछ लोगों से उन्होंने बातचीत में अपनी सफाई देते हुए यह जरूर कहा है कि वह सिर्फ दुकानदारों की मदद कर रहे थे, क्योंकि इलाके में चोरियां बढ़ रही हैं और उससे पुलिस को अवगत करा रहे थे.
ये भी पढ़े: रेडीमेड गारमेंट मार्केट में चोरों का आतंक, दहशत में व्यापारी
