27 साल पहले हुई चोरी का पकड़ा गया आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला
Updated on: Jan 20, 2023, 2:56 PM IST

27 साल पहले हुई चोरी का पकड़ा गया आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला
Updated on: Jan 20, 2023, 2:56 PM IST
देशभर में हर दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस इसको लेकर सजग भी है बावजूद इसके चोरी की घटनाओं में कमी होती नहीं दिख रही है. हालांकि इस बार मामला 27 साल पहले एक घर में हुई चोरी का है.
नई दिल्ली: 27 साल पहले एक चोरी हुई थी. उस चोरी का आरोपी 2 साल पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान आया और फरार हो गया. तब से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने जाल बिछाकर गुरुवार को 27 साल पुराने चोरी केस मामले के आरोपी को पकड़ा है जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि इतने सालों से चोर कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंकता आया. जानिए इस खबर में...
27 साल तक पुलिस को चकमा: दरअसल ये मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है. करीब 27 साल पहले एक घर में चोरी हुई थी जहां से काफी सामान चोरी हो गया था. हालांकि कुछ साल पहले पुलिस ने आरोपी चोर पवन को गिरफ्तार किया था जो हापुड़ का रहने वाल है. लेकिन करीब 2 साल पहले कोर्ट में पेशी के दौरान को फरार हो गया था. आरोपी पवन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी. इस मामले में हापुड़ पुलिस को भी अवगत कराया गया था. इसके आलावे इस चोर को न सिर्फ पूरे प्रदेश, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी तलाश की जा रही थी. लेकिन जब पुलिस को पता चला कि पवन अपना नाम बदल लिया है और वह मोदीनगर में रमेश नाम से रह रहा है. फिर क्या पुलिस उसे गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़े: हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब
वैसे तो देखने में यह मामला एक सामान्य चोरी का है लेकिन इसे देखकर यह समझा जा सकता है. कैसे 27 साल पहले हुई एक चोरी का मामला पुलिस अभी तक अंजाम तक पहुंचा नहीं पाई. इसकी वजह है आरोपी चोर काफी शातिर है और वह इतने सालों से पुलिस को अलग-अलग तरह से चकमा देने का प्रयास कर रहा था. हालांकि कानून के हाथ काफी लंबे होते हैं यह बात उसे अब समझ आ गई होगी. क्योंकि 27 साल बाद ही सही आखिरकार वह फिर से पुलिस के शिकंजे में है, और पुलिस का दावा है कि वह अब इस केस को जल्द ही उसके मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाएगी.
ये भी पढ़े: गाजियाबाद में मामूली बात पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
