गाजियाबाद से 19 वर्षीय युवती को किया अगवा, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
Published: Jan 3, 2023, 9:55 AM

गाजियाबाद से 19 वर्षीय युवती को किया अगवा, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
Published: Jan 3, 2023, 9:55 AM
गाजियाबाद में 19 साल की युवती को अगवा करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार (accused arrested who kidnapped 19 year old girl) कर लिया है. अपहरणकर्ता पर यह भी आरोप है कि उसने युवती से जबरन शादी की और उसके साथ दुष्कर्म किया.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ट्यूशन पढ़ने गई 19 वर्षीय युवती को अगवा करने के आरोप में आरिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया (accused arrested who kidnapped 19 year old girl) गया है. पुलिस ने सोमवार देर रात अगवा युवती को बरामद कर लिया है. मामले में आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरिफ ने युवती का अपहरण किया और उससे जबरन शादी कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां 31 दिसंबर को पुलिस को सूचना दी गई कि एक 19 वर्षीय युवती लापता है. परिजनों ने बताया कि युवती ट्यूशन पढ़ने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. इस मामले में कई टीमें भी गठित की गई. इस बीच पुलिस को मैनुअल इंटेलजेंस और सर्विलांस के जरिए सूचना मिली की युवती को हैदराबाद ले जाया गया है, जिसके बाद एक टीम हैदराबाद के लिए रवाना हुई और हैदराबाद पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि आरोपी टीला मोड़, गाजियाबाद का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली फिर शर्मसार, भलस्वा डेयरी इलाके में 4 साल की मासूम को अगवा कर रेप
इसपर बात करते हुए एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि, मामले में आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि युवक पर यह भी आरोप है कि आरिफ ने युवती को अगवा कर उससे जबरन शादी की और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को लेकर लोगों में काफी रोष था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया और उसका मेडिकल करा कर परिवार सौंप दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी के साथ मामले में कोई अन्य आरोपी भी तो शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: भलस्वा में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
