Train Running Late: कोहरे का कहर, घंटों लेट चल रहीं ट्रेनें, चेक करें लिस्‍ट

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 11:17 AM IST

घंटों लेट चल रहीं ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने कोहरे के चलते शुक्रवार को 326 ट्रेनों को रद्द और 18 को रिशैड्यूल कर दिया. इसके साथ दिल्ली पहुंचने वाली 16 ट्रेनें लेट हैं. उत्तर भारत में शीतलहर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कोहरे की मार अब भी ट्रेनों पर जारी है. जिसकी वजह से हर रोज कई ट्रेनें देरी से चल रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. अभी भी देश के कुछ हिस्सों में कोहरे (Cold Weather Fog) से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ठंड और कोहरे के प्रकोप का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर भी दिखने लगा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों (train running late due to fog) की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. वजह ये है कि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो इसके मद्देनजर रखते हुए ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से छूटने और आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें आज लेट हैं. रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें बिहार से चलने वाली अधिकतर ट्रेनें हैं.

लेट चल रही ट्रेनें:

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदेरी
02569 दरभंगा-न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल4 घंटे
12397गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 1 घंटे
13483मालदा टाउन-फरक्का एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट
02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल3 घंटे 30 मिनट
15127बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस1 घंटे 30 मिनट
12409कटिहार-अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस1 घंटे
20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 1 घंटे
22200बलरामपुर-ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस4 घंटे 30 मिनट
14205अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 40 मिनट
12391राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट
14007सद्भावना एक्सप्रेस 4 घंटे
12557मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट
12723 हैदराबाद डेक्कन नमोली-न्यू दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस1 घंटे

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने मिटाया

बता दें कि सर्दी के मौसम में रेलगाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और गरीबरथ एक्सप्रेस सहित 326 ट्रेनों को शुक्रवार को रद्द कर दिया है. भारतीय रेलवे के अनुसार आज 280 गाडियों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. 46 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 18 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. 13 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. गौरतलब है कि रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है. घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके.

ये भी पढ़े: Trains Running Late: कोहरे के कारण घंटों लेट चल रहीं ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्‍ट

Last Updated :Jan 20, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.