पश्चिम विहारः चाेरी के माेबाइल काे ट्रेस करने पर चाेरी का आराेपी पकड़ाया

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:29 PM IST

बाहरी जिले

बाहरी जिले के पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस ने चाेरी के कई मामलाें के आरोप में एक कुख्यात सहित दाे रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सागर मिश्रा, ओम प्रकाश और मोहम्मद परवेज के रूप में हुई है. ये इंद्रलोक और बुराड़ी के रहने वाले हैं.

नई दिल्लीः बाहरी जिले के पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस ने चाेरी के कई मामलाें के आरोप में एक कुख्यात सहित दाे रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सागर मिश्रा, ओम प्रकाश और मोहम्मद परवेज के रूप में हुई है. ये इंद्रलोक और बुराड़ी के रहने वाले हैं. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, आरोपी सागर आदतन अपराधी है. सात अप्रैल को ही जेल से छूट कर आया था. इस पर पहले से चोरी के 11 मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से पश्चिम विहार ईस्ट थाने के 10 मामलों का खुलासा हुआ है. इसके पास से 5.20 ग्राम पिघला सोना, चोरी का एक मोबाइल फोन, चोरी की रकम से खरीदी गयी एक टीवी और एक स्पीकर सेट बरामद किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि 20 मई को पश्चिम विहार के डीडीए जनता फ्लैट निवासी जीवनेन्द्र कुमार ने घर से दाे मोबाइल फोन, सोने और चांदी के आभूषणों की चाेरी हाेने की शिकायत दर्ज करायी थी. एसीपी पश्चिम विहार की देखरेख में एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट के नेतृत्व में एसआई प्रदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस को एक संदिग्ध के घर में घुसने और निकलने का पता चला. जिसके बाद पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर जानकारियों को विकसित करने में जुट गई. साथ ही चोरी गए मोबाइल पर टेक्निकल सर्विलांस भी लगाया गया.

इसे भी पढ़ेंः पश्चिम विहारः 42 की उम्र में दे चुका है 48 वारदातों को अंजाम, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया

आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मोबाइल इस्तेमाल हो रहे स्थान पर छापेमारी की और परवेज नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि सागर मिश्रा नाम के शख्स से काफी कम कीमत पर मोबाइल खरीदा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ट्रैप लगा कर मुख्य आरोपी सागर को भी दबोच लिया. उसने बताया कि सोने-चांदी के आभूषणों को उसने बुराड़ी के एक जौहरी ओम प्रकाश को बेचा था, जिससे मिले 70 हजार रुपयों से उसने एक टीवी, एक स्पीकर सेट खरीदा. बाकी पैसे अन्य खाने-पीने की चीजों में खर्च कर दी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ओम प्रकाश को भी दबोच लिया. उसके पास से 5.20 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद किया गया.

नांगलाेईः गिरफ्तारी से बच रही महिला को पुलिस ने दबोचा

बाहरी जिले के नांगलोई थाने की पुलिस ने नांगलोई थाने में दर्ज इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के मामले में सालों से कोर्ट की कार्रवाई और पुलिस से बच रही महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला नांगलोई के जेजे कॉलोनी की रहने वाली है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, एसीपी एम. के. मीणा की देखरेख में एसएचओ नांगलोई प्रभु दयाल के मार्गदर्शन में भगौड़ों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इलाके में रह रहे भगौड़ों के बारे में लगातार जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में उन्हें नांगलोई थाने में 2015 में इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के मामले में इस साल 22 अप्रैल को भगौड़ा घोषित की गई एक महिला आरोपी के जेजे कॉलोनी स्थित उसके घर आने का पता चला. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस टीम ने छापेमारी कर इसे दबोच लिया. 22 अप्रैल को तीस हजारी कोर्ट द्वारा इसे भगौड़ा घोषित कर पकड़ने के आदेश जारी किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.