DSGMC में बने रहने के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा अयोग्य घोषित

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:22 PM IST

DSGMC

डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा कमेटी के सदस्य बने रहने के लिए अयोग्य घोषित किए गए हैं. जानिए कौन सी परीक्षा देने के बाद सिरसा को अयोग्य घोषित किया गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सदस्य बने रहने के लिए अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा अयोग्य घोषित हो गए हैं. गुरुद्वारा इलेक्शन डायरेक्टर ने धार्मिक परीक्षा देने के बाद यह फैसला किया है. बताया गया कि गुरुमुखी के परीक्षण के लिए सिरसा ने अपनी मर्जी के 46 शब्द लिखे थे जिसमें से 27 गलत थे. लिहाज़ा, अब सिरसा कमिटी के अध्यक्ष तो दूर सदस्य भी नहीं बने रह सकते.
हाल ही में जब मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव हार गए थे तब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें नॉमिनेट कर दिल्ली कमेटी का सदस्य बनवाया गया था. विरोधी दलों ने दावा किया था कि मनजिंदर सिंह सिरसा कमेटी के सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं है. इसी को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था और कोर्ट ने गुरुद्वारा चुनाव निदेशक को सिरसा का धार्मिक परीक्षण लेने के लिए कहा था.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा
गुरुद्वारा निदेशक ने बताया कि 17 सितंबर को सिरसा को उन्होंने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय बुलाया था. सिरसा ने अपने अमृतधारी सिख होने का सर्टिफिकेट दिया. साथ ही यह बताया कि उन्होंने श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज से पंजाबी ऑनर्स कोर्स किया है.

ये भी पढ़ें- गुरुमुखी के टेस्ट में फेल हुए सिरसा..! अब ये होगा आगे...

वहीं उन्होंने सुखो खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के सामने गुरबाणी पढ़ने और गुरुमुखी लिखने का दावा किया और इसके लिए सर्टिफिकेट भी लगाया. चुनाव निदेशक के मुताबिक दोनों ही सर्टिफिकेट उसी दिन की तारीख के थे. कोर्ट के आदेशानुसार हो रही जांच में ये सुनिश्चित करना जरूरी था कि सिरसा पात्र हैं या नहीं. वहीं जिन संस्थानों द्वारा ये सर्टिफिकेट जारी किए गए थे वो दिल्ली कमिटी के अधीन हैं.

ये भी पढ़ें- DSGMC: सरदार संतोष सिंह से मनजिंदर सिंह सिरसा तक रहे काबिज, अब बारी किसकी!



गुरुद्वारा चुनाव निदेशक ने कहा कि जो व्यक्ति सुबह गुरबाणी पढ़ सकता है और लिख सकता है वह शाम को भी यह काम कर सकता है. लिहाजा, उन्होंने सिरसा को वहीं पर गुरबाणी पढ़ने और गुरुमुखी लिखने के लिए कहा.

बताया गया कि जब गुरु ग्रंथ साहिब से सिरसा को गुरमुखी पढ़ने के लिए कहा गया तो वह इसे बेहतर तरीके से पढ़ने में असमर्थ थे. वहीं गुरु ग्रंथ साहिब से जब उन्हें एक इमला लिखने को कहा गया तब उन्होंने भाषा को बहुत कठिन बताकर इससे मना कर दिया. सिरसा ने गुरमुखी में अपनी मर्जी के 46 शब्द लिखे, जिसमें से 27 गलत थे.

ये भी पढ़ें- हार के बाद भी DSGMC में रहेंगे सिरसा, जानें क्या है वजह?


इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा चुनाव निदेशक ने मनजिंदर सिंह सिरसा को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सदस्य बने रहने के लिए अयोग्य घोषित किया है.

Last Updated :Sep 21, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.