ऑस्ट्रेलियन ओपन: रादुकानू ने आइसोलेशन में होने के कारण वार्मअप इवेंट से वापस लिया नाम

ऑस्ट्रेलियन ओपन: रादुकानू ने आइसोलेशन में होने के कारण वार्मअप इवेंट से वापस लिया नाम
टेनिस खिलाड़ी एम्मा रादुकानू ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्मअप इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
मेलबर्न: आयोजकों ने शनिवार को कहा कि ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एम्मा रादुकानू ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्मअप इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में हैं.
बता दें, 19 साल की रादुकानू, जो सितंबर में अपने यूएस ओपन खिताब के साथ ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली क्वॉलीफायर बनी थीं. उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले महीने अबू धाबी में मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप प्रदर्शनी कार्यक्रम से भी नाम वापस ले लिया था. वह मेलबर्न समर सेट में प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, जो 3-9 जनवरी तक चलने वाला ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्मअप इवेंट था.
यह भी पढ़ें: Sports 2022: इन प्रतियोगिताओं पर रहेंगी नजरें...
ऑस्ट्रेलियन ओपन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रादुकानू के हवाले से कहा गया, इस हफ्ते के पहले मेलबर्न इवेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि मैं अभी भी आइसोलेशन में हूं. दुनिया के 19वें नंबर की खिलाड़ी की अब 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से एक हफ्ते पहले सिडनी में खेलने की उम्मीद है.
-
All smiles to start 2022 💙
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 1, 2022
Welcome to the Happy Slam, @EmmaRaducanu 🙌 #AusOpen • #AO2022 • #AOActive • #Practice pic.twitter.com/2kWVzoCnQM
