BWF World Ranking: चार साल बाद शीर्ष 15 में प्रणय एचएस

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 6:41 PM IST

BWF rankings  Prannoy HS  Prannoy HS in BWF Ranking  बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग  प्रणय एचएस  बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में प्रणय एचएस  BWF World Ranking  HS Prannoy in top 15  शीर्ष 15 में एचएस प्रणय  prannoy into top 15 of bwf rankings  प्रणय बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग के शीर्ष 15 में

आखिरी बार प्रणय एचएस (Prannoy HS) 17 अक्टूबर, 2018 को विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर थे.

नई दिल्ली: भारत के स्टार शटलर प्रणय एचएस (Prannoy HS) ने लगभग चार साल के अंतराल के बाद बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) विश्व रैंकिंग के शीर्ष 15 में जगह बनाई है. आखिरी बार प्रणय 17 अक्टूबर, 2018 को विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर थे. लगातार दो टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप और जापान ओपन सुपर 750 के फाइनल में पहुंचे प्रणय एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

युवा लक्ष्य सेन नौवें स्थान पर बरकरार हैं और पुरुष रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं. किदांबी श्रीकांत एक स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप और जापान ओपन से बाहर रहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु महिला रैंकिंग में छठे स्थान पर बनी हुई हैं. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एक स्थान के फायदे से 31वें पायदान पर हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चेस चैंपियन मैग्नस कार्लसन का नीमन पर चीटिंग का आरोप

राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार गोल्ड मेडल और विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी पहले की तरह आठवें स्थान पर बनी हुई है. विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी तीन स्थान आगे बढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गई है. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी दो स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर हैं.

Last Updated :Sep 27, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.