FIFA World Cup opening ceremony : फीफा विश्व कप का हुआ आगाज, BTS बैंड सिंगर जंगकुक ने किया परफॉर्म

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:55 PM IST

फीफा विश्व कप का हुआ आगाज

फीफा विश्व कप का आगाज हो गया है जिसमें BTS के सिंगर जंगकुक (Jung Kook) ने परफॉर्म किया. स्टेडियम में मौजूद दर्शक BTS की धूनों पर थिरकते नजर आए.

दोहाः 22 वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का विधिवत आगाज हो गया है, जिसमें BTS के जंगकुक (Jung Kook) ने परफॉर्म किया. ओपनिंग सेरेमनी (FIFA Opening Ceremony) में जंगकुक के अलावा कई देशी और विदेशी दिग्गज कलाकर भी शानदार प्रस्तुति देंगे और लोगों का मनोरंजन करेंगे. ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण साउथ कोरिया का बैंड BTS है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी परफॉर्मेंस देंगी. नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, और अमेरिकन रैपर लिल बेबी परफॉरमेंस देंगे.

भारत की शैफाली चौरसिया (Shefali Chaurasia) भी विश्व कप में अपनी आवाज का जलवा बिखेंरेगी. शैफाली मध्य प्रदेश के नैनपुर (Madhya Pradesh) की रहने वाली हैं और उनके पिता संतोष चौरसिया की पान की दुकान है. शैफाली के अलावा भारत से 60-70 सदस्य का दल ग्रेविटास मैनेजमेंट एफजेडई के न्योते पर कतर पहुंचा है. जहां अलखोर के फैन जोन में उनके 13 शोज होंगे. शैफाली के गीत मैच के दौरान होने वाले अंतराल में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे जिससे दर्शकों का मनोरंजन होगा.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony : BTS बैंड के अलावा नोरा भी बिखेर सकती है अपना जलवा

विश्व कप के लिए भारत की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, बावजूद इसके फीफा को लेकर देश के लोग काफी उत्साहित हैं. फीफा विश्व कप 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में आयोजित होगा जिसमें जिसमें 32 देशों की टीमें भाग लेंगी. टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है. विश्व कप के दौरान 64 मैच होंगे. पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच आज रात 9 : 30 बजे होगा. फीफा विश्व कप की शुरुआत साल 1930 में उरुग्वे में हुई थी और मेजबान ही चैंपियन बना था. 1942 और 1946 में विश्व युद्ध के चलते विश्व कप का आयोजन नहीं हो सका था.

Last Updated :Nov 20, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.