फीफा विश्वकप 2022 : ट्विटर पर मिलेगी बेस्ट कवरेज और रियल टाइम कमेंट्री
Updated on: Nov 19, 2022, 1:37 PM IST

फीफा विश्वकप 2022 : ट्विटर पर मिलेगी बेस्ट कवरेज और रियल टाइम कमेंट्री
Updated on: Nov 19, 2022, 1:37 PM IST
फीफा विश्वकप को लेकर एलन मस्क ने एक नई जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर के फॉलोअर्स फीफा की बेस्ट कवरेज और रियल टाइम कमेंट्री अपने ट्विटर पर देख सकेंगे. इस जानकारी को लेकर मस्क ने एक ट्वीट किया है.
नई दिल्ली: रविवार 20 नवंबर 2022 को मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच शुरू होने वाले मुकाबले से फुटबॉल के विश्व विजेता बनने का बिगुल फूंक दिया जाएगा. इसके बाद अगले महीने 18 दिसंबर 2022 को इसका पता चलेगा कि फुटबॉल का अगला बेताज बादशाह कौन बनेगा.
इसी बीच फीफा विश्वकप कवरेज को लेकर एलन मस्क ने एक नई जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर के फॉलोअर्स फीफा की बेस्ट कवरेज और रियल टाइम कमेंट्री अपने ट्विटर पर देख सकेंगे. इस जानकारी को लेकर मस्क ने अपना एक ट्वीट भी किया है. ऐसा माना जा रहा है कि फीफा की लोकप्रियता को ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर भुनाने की तैयारी कर रहा है.
-
First World Cup match on Sunday! Watch on Twitter for best coverage & real-time commentary.
— Elon Musk (@elonmusk) November 18, 2022
आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में होने जा रहा है. जैसे जैसे तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे लोगों की आयोजन को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. कतर में आयोजित फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 के 64 मैचों के लिए कुल 8 स्टेडियम तैयार किए गए हैं. यहां पर फीफा विश्व कप 2022 में खेलने आयीं 32 टीमों की मेजबानी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें.. फीफा विश्व कप 2022 : इतिहास बनाने जा रहीं हैं 3 महिला रेफरी, पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
