फीफा ने सुनील छेत्री को सम्मानित किया, उनके जीवन और करियर पर सीरीज जारी की

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:52 PM IST

FIFA honors sunil chhetri  sunil chhetri  सुनील छेत्री  फीफा ने सुनील छेत्री को सम्मानित किया

फीफा (FIFA) ने सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के शानदार करियर पर विशेष डॉक्यूमेंट्री बनाई है. इसका नाम 'कैप्टन फैंटास्टिक' (Captain Fantastic) है.

नई दिल्ली: फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) को सम्मानित करते हुए उनके जीवन और करियर पर तीन कड़ी (एपिसोड) की सीरीज जारी की. फीफा ने घोषणा की कि यह तीन कड़ी की सीरीज उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘फीफा प्लस’ पर उपलब्ध होगी.

फीफा ने अपने विश्व कप हैंडल से ट्वीट किया, आपको रोनाल्डो और मेसी के बारे में सब कुछ पता है, अब सक्रिय पुरुष खिलाड़ियों में तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी की कहानी जानिए. 'सुनील छेत्री-कैप्टन फेंटास्टिक' (Sunil Chhetri | Captain Fantastic) अब फीफा प्लस पर उपलब्ध है.

भारत के 38 साल के छेत्री 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे अधिक गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और लियोनल मेसी (90) ने ही किए हैं.

यह भी पढ़ें: लियोनेल मेसी के दो गोल से अर्जेन्टीना जीता, मैच के दौरान प्रशंसक मैदान में घुसे

पहली कड़ी के बारे में फीफा ने कहा, पहली कड़ी हमें वापस वहां ले जाएगी जहां से इसकी शुरुआत हुई… 20 साल की उम्र में उनके भारत की ओर से पदार्पण करने से पहले की कहानी. करीबी साथी, प्रियजन और फुटबॉल के साथियों ने कहानी सुनाने में मदद की- इसके अलावा वह स्वयं भी, उन्हें प्यार से कप्तान, लीडर और लीजेंड भी कहा जाता है.

दूसरी कड़ी में राष्ट्रीय टीम की ओर से छेत्री के शानदार प्रदर्शन और उनके शीर्ष स्तरीय विदेशी क्लबों की ओर से पेशेवर फुटबॉल खेलने के सपने का जिक्र है. तीसरी कड़ी में छेत्री अपने पेशेवर करियर के शीर्ष पर पहुंचते हैं और उनकी निजी जिंदगी की जानकारी है. ट्रॉफी और रिकॉर्ड को भी जिक्र है. छेत्री ने 2005 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से 131 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.