आईपीएल-15: पुरस्कार विजेताओं की सूची, उभरते खिलाड़ी और सुपर स्ट्राइकर समेत जानें ये अहम बातें

आईपीएल-15: पुरस्कार विजेताओं की सूची, उभरते खिलाड़ी और सुपर स्ट्राइकर समेत जानें ये अहम बातें
पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलें.
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन और पहला खिताब, जहां आईपीएल को गुजरात टाइटंस के रूप में सातवीं विजेता टीम मिली. सीजन 2022 में डेब्यू कर रही टीम गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को सात विकेट से हरा दिया.
आरआर ने गुजरात को 131 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया। वहीं, दोनों फार्मेट (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें: हर कोई याद रखेगा कि यह वह टीम थी जिसने इस सफर की शुरूआत की थी : हार्दिक
गुजरात को चैंपियन बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो उसके कैप्टन कूल हार्दिक पांड्या को. पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में दो विकेट जल्दी गिरने पर 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला. टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया.
पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलें.
पुरस्कार विजेताओं पर एक नजर:
आईपीएल 2022 चैंपियन - गुजरात टाइटन्स
ऑरेंज कैप - जोस बटलर
पर्पल कैप - युजवेंद्र चहाली
सीजन के उभरते खिलाड़ी - उमरान मलिक
सीजन के सुपर स्ट्राइकर - दिनेश कार्तिक
सीजन का गेम चेंजर - जोस बटलर
सीजन का परफेक्ट कैच - एविन लुईस
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर - जोस बटलर
फेयरप्ले पुरस्कार - गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द सीजन - लॉकी फर्ग्यूसन
