IND VS AUS ODI Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में फिसड्डी रहा भारत का टॉप ऑर्डर, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टेंशन !

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:22 PM IST

INDIAN TEAM

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए सीरीज में दमदार वापसी की है. अब 1-1 की बराबरी के बाद सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. दोनों ही मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बैट्समैन रन बटोरने में नाकामयाब साबित हुए. भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए वर्ल्ड कप को लेकर टेंशन बढ़ गई है.

नई दिल्लीः बॉर्डर गास्वकर ट्रॉफी के जरिए ऑस्ट्रेलिया भारत में पहले टेस्ट और अब वनडे सीरीज खेल रही है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से कब्जा करने में कामयाब रहा. अब 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. पहला वनडे मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत के 'संकट मोचन' बने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने किसी तरह मैच को भारत की झोली में डाला. लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम पूरी तरह ही पस्त हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराकर भारत को शर्मनाक हार से शर्मिंदा कर दिया. इससे साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबर हो गई है. सीरीज का अगला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला निर्णायक रहेगा. लेकिन सवाल अब ये उठता है कि क्या भारत इसी तरह साल के आखिरी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जीतने के सपने देख रहा है.

सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को रोक लिया. पूरी टीम 188 रन पर सिमट गई. मैच में मिशेल मार्श के 81 रन के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. इसके बाद 189 का टारगेट लेकर उतरी भारतीय बल्लेबाजों की दूसरे ओवर से ही सांसे फुलती नजर आई. स्टोनिस ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन (8 गेंद पर 3 रन) को LBW आउट किया. इसके बाद स्टार्क के पांचवें ओवर में विराट (4 रन) और सूर्यकुमार यादव (शून्य) आउट हुए. वहीं, गिल 20 रन और पंड्या 31 रन बनकर पवेलियन लौट गए. नजीता ये था कि 19 ओवर तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने किसी तरह भारत की लाज बचाते हुए 108 रन की पार्टनरशिप की और मैच पर कब्जा किया.

वहीं, आज के मैच में भी भारतीय बल्लेबाज बल्ले से रन बटोरने में नाकामयाब साबित हुए. रोहित शर्मा 13, शुभमन गिल शून्य, सूर्यकुमार यादव शून्य, केएल राहुल 9, हार्दिक पंड्या 1 रन पर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी स्कोर बढ़ाने में कामयाब नहीं रहा. विराट ने 35 गेंद पर 31 रन बनाए. वहीं, मिडिल ऑर्डर पर खेलते हुए अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली. भारत के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बदौलत भारत ने अपने होम ग्राउंड में चौथा सबसे कम स्कोर बनाया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में सबसे कम स्कोर किया है.

गजब कि बात ये है कि जिस पिच पर भारतीय टीम टिक नहीं पाई. 26 ओवर में ही मात्र 117 रन पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई. उसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के मात्र 2 खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श ने मात्र 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच जीता. इस दौरान टीम का 11 का स्ट्राइक रेट रहा. ट्रैविस हेड ने 30 गेंद पर 51 और मिशेल मार्श ने 36 गेंद पर 66 रन की धुआंधार बल्लेबाजी की. नतीजा से रहा कि दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से पटखनी देते हुए सीरीज पर 1-1 की बराबरी की. अब सवाल ये उठता है कि क्या भारत इसी तरह वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है. साल के आखिरी में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में आज के मैच के बाद भारत के प्रदर्शन पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं, 7 जून को द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब के लिए फाइनल भिड़ंत भी होनी है.

ये भी पढ़ेंः IND Vs AUS : दूसरे वनडे में शर्मनाक हार के बाद बोले रोहित शर्मा, स्टार्क के सामने लगातार फेल हो रहे भारतीय बल्लेबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.