एशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान कहा- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के आसपास भी नहीं है

एशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान कहा- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के आसपास भी नहीं है
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर आउट करके एक पारी और 14 रन से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है.
मेलबर्न: पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इयान बॉथम मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर आउट करके एक पारी और 14 रन से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है.
एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से श्रृंखला जीतने का ये रिकॉर्ड है.
वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- बोलैंड के 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट और एशेज श्रृंखला जीती
उन्होंने कहा, ठयह आसान समय नहीं है . इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं."
उन्होंने कहा, "कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने विश्व कप जीता है . लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है."
उन्होंने कहा, "जिस तरह से ये खेल रहे हैं, अगर आस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023 में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी."
वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बाथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है.
उन्होंने 'सेवन नेटवर्क' से कहा, "मैं शर्मिंदा हूं. बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है. इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है."
