Hpy B'Day Salman Khan : सलमान ने भांजी आयत को गोद में लेकर काटा केक, देखें वीडियो

Hpy B'Day Salman Khan : सलमान ने भांजी आयत को गोद में लेकर काटा केक, देखें वीडियो
सलमान खान ने भांजी आयत को गोद में लेकर अपने 56वें जन्मदिन का केक काटा. इस मौके पर सलमान के बहनोई आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, अरबाज खान, यूलिया वंतूर और एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी मौजूद थीं.
हैदराबाद : Happy Birthday Salman Khan : सुपरस्टार सलमान खान सोमवार (27 दिसंबर) को अपना 56वां जन्म दिन मना रहे हैं. बीती रात सलमान खान ने अपनी भांजी अयात संग अपने जन्मदिन का केक काटा. इस मौके पर सलमान के बहनोई आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, अरबाज खान, यूलिया वंतूर और एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी समेत कई लोग मौजूद थे.
इस दौरान सलमान खान काली टीशर्ट और पैंट में नजर आए. सलमान खान चारों ओर से अपने फैंस और रिश्तेदारों से घिरे हुए थे. बता दें, सलमान खान के साथ जन्मदिन से एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें उन्हें एक सांप ने तीन बार काटा था. सलमान अपने पनवेल फार्महाउस पर पार्टी कर कर थे और इस दौरान एक सांप कमरे में घुस आया.
सलमान ने मीडिया को बताया कि सांप ने उन्हें एक नहीं बल्कि तीन बार काटा था. बता दें, सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस में दोस्तों और परिवारवालों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. सलमान ने विस्तार से बताया, 'पार्टी के दौरान एक कमरे में सांप घुस गया था, सांप को देख बच्चे डर गए और मैंने सांप को भगाने की कोशिश की. मैं उस कमरे में गया, जहां सांप था, मैंने एक लकड़ी ली, जो कि बहुत छोटी थी, मैंने लकड़ी से सांप को उठाया और बाहर झाड़ियों की तरफ ले ही जा रहा था कि, सांप लकड़ी पर से धीरे-धीरे मेरी ओर आने लगा, मैंने दूसरे हाथ से सांप को पकड़ा और लकड़ी फेंक दी.'
यह नजारा देख लोग इकट्ठे हुए और शोर मच गया, गांव वालों को पता था कि यह कंदारी किस्म का सांप है, वहीं, शोर के बीच सांप ने मुझे एक नहीं बल्कि तीन बार काटा, सांप काटने के तुरंत बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया, जहां मुझे एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया. मैं सभी प्रकार के एंटी-वेनम (क्रेट, वाइपर, कोबरा) का इंजेक्शन ले चुका हूं'.
सलमान खान ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए तकरीबन छह घंटे तक अस्पताल में रखा गया. बता दें, सलमान खान को नवी मुंबई के कामोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, मीडिया से सलमान ने यह भी कहा कि सांप भी जिंदा है और टाइगर भी.
ये भी पढे़ं : 2022 में इन 10 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेंगे सलमान खान, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें : 'Bhai' Ka Birthday : सलमान खान के फैंस को भी नहीं पता होंगे उनके ये 15 'सीक्रेट'
