जियोपेजेज में जुड़ा 'सिक्योर मोड' फीचर, सुरक्षित ब्राउजिंग अनुभव पर होगा केंद्रित

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:45 AM IST

reliance jiopages secure mode

रिलायंस जियो का नया मेड-इन-इंडिया ब्राउजर जियोपेजेज इंटरनेट यूजर्स को ट्रैकर्स से बचाने के लिए एक नया फीचर 'सिक्योर मोड' लेकर आया है. इस सुविधा को जल्द ही सेट-टॉप बॉक्स उपयोगकर्ताओं के लिए भी लाया जाएगा.

नई दिल्ली: रिलायंस जियो का नया मेड-इन-इंडिया ब्राउजर जियोपेजेज इंटरनेट यूजर्स को ट्रैकर्स से बचाने के लिए एक नया फीचर 'सिक्योर मोड' लेकर आया है. जियोपेजेज वेब ब्राउजर के अंदर सिक्योर मोड कुकीज, फिंगरप्रिंटिंग, वेब बीकन, रेफरर हेडर, अवांछित विज्ञापन, ट्रैकिंग संसाधनों आदि जैसे हर संभावित ट्रैकिंग तंत्र को रोककर अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षित ब्राउजिंग अनुभव और ऑनलाइन गोपनीयता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

इस सुविधा को जल्द ही सेट-टॉप बॉक्स उपयोगकर्ताओं के लिए भी विस्तारित किया जाएगा. वहीं इसके सिक्योर मोड में उपयोगकर्ता की पहचान की रक्षा करना, विज्ञापनों को प्रतिबंधित करना एवं कुकी सहमति पॉप-अप को ब्लॉक करना जैसे अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

बता दें कि जियोपेजेज इस इन-बिल्ट फीचर लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्राउजर है. यह ट्रैकर्स को ऑनलाइन ब्राउज करते समय इंटरनेट उपयोगकर्ता को ट्रैक करने से रोककर आपकी ऑनलाइन गोपनीयता सुनिश्चित करता है. इसे भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए तेज और सुरक्षित ब्राउजिंग अनुभव के लिए तैयार किया गया है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें- ट्विटर ने दुनिया भर में अपने डाउनवोट परीक्षण का विस्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.