अदालती दस्तावेज में खुलासा, नीदरलैंड के PM को दी गई जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 9:20 PM IST

कार्यवाहक प्रधानमंत्री मार्क रूटे

नीदरलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मार्क रूटे को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. अदालती दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ है.

हेग : नीदरलैंड में राजनेताओं के खिलाफ धमकियों की कड़ी में डच पुलिस ने एक 22 वर्षीय व्यक्ति को गत जुलाई में कार्यवाहक प्रधानमंत्री मार्क रूटे को जान से मारने की धमकी के संदेह में गिरफ्तार किया था. यह जानकारी अदालती दस्तावेजों के हवाले से दी गयी है.

डच दैनिक समाचार पत्र डी वोक्सक्रांट ने पहले बताया कि अदालती दस्तावेजों में आरोप लगाया गया है कि यवस ओ. नामक संदिग्ध ने हिंसा के लिए उकसाने के वास्ते टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर एक माध्यम का इस्तेमाल किया था. डच कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस सप्ताह यह माध्यम बंद कर दिया.

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा बुधवार को हासिल आरोपों के दस्तावेज की एक प्रति के अनुसार, अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्ति पर आतंकी अपराध के लिए उकसाने, खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है.

अभियोजकों ने अगले सप्ताह होने वाली सुनवाई के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध अदालत से करने की योजना बनाई है. मामले की जांच जारी है.

डच मीडिया ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि डच राजा के साथ बैठकों और यात्राओं के लिए हेग के आसपास साइकिल चलाने के लिए मशहूर रूटे को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई थी. रुटे पर आपराधिक अंडरवर्ल्ड के सदस्यों द्वारा संभावित हमले की चिंताओं के बीच यह कदम उठाया गया था. शहर में लगातार घूमते रहने वाले रूटे ने किसी भी सुरक्षा उपाय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

पढ़ें- अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने ऑस्ट्रिया के नये चांसलर के रूप में शपथ ली

डच विदेश मंत्री सिग्रिड काग और स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो डी जोंग को ऑनलाइन धमकी देने के आरोप में मंगलवार को 42 वर्षीय एक व्यक्ति को पांच महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी.

इस्लाम विरोधी डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स उन्हें मिली मौत की धमकियों के मद्देनजर वर्षों से 24 घंटे सुरक्षा घेरे में रह रहे हैं.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.