यूक्रेन में युद्ध के कारण इस साल नहीं होगा यूरोपीय संघ का मंगल मिशन

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 8:31 AM IST

EU Mars mission will not happen this year due to war in Ukraine

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के कारण (this year due to war in Ukraine) यूरोप अब इस साल मंगल ग्रह पर अपना पहला रोवर भेजने का प्रयास नहीं करेगा (EU Mars mission will not happen ). इस मिशन के तहत मंगल ग्रह पर जीवन के अस्तित्व का पता लगाना है.

पेरिस: यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के कारण (this year due to war in Ukraine) यूरोप अब इस साल मंगल ग्रह पर अपना पहला रोवर भेजने का प्रयास नहीं करेगा (EU Mars mission will not happen ). इस मिशन के तहत मंगल ग्रह पर जीवन के अस्तित्व का पता लगाना है. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह रूस के अंतरिक्ष विज्ञान संगठन रोसकोसमोस के साथ अपने एक्सोमार्स रोवर मिशन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर रही है.

ईएसए ने पहले कहा था कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के कारण मिशन बहुत ही असंभव था. इस मिशन के लिए रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के साथ सहयोग को स्थगित करने का निर्णय ईएसए की सत्तारूढ़ परिषद ने इस सप्ताह पेरिस में एक बैठक में लिया था.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन संकट पर UNSC की आपात बैठक, अमेरिका करेगा यूक्रेन की मदद; रूस का आक्रामक अभियान जारी

ईएसए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हम मानवीय क्षति और यूक्रेन के प्रति आक्रामकता के दुखद परिणामों को लेकर बहुत दुखी हैं. इसके कारण अंतरिक्ष के वैज्ञानिक अनुसंधान पर पड़ने वाले प्रभाव के बावजूद ईएसए पूरी तरह से रूस पर उसके सदस्य राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन करता है.'
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.