समिति ने डेमोक्रेट के 3,500 अरब डॉलर के विधेयक को मंजूरी दी, बाइडेन के आगे कड़ी चुनौती

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 3:37 PM IST

बाइडेन

डेमोक्रेट की अगुवाई वाली समिति की शनिवार को वर्चुअल तरीके से बैठक हुई. इसमें 3,500 अरब डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

वॉशिंगटन : डेमोक्रेट सांसदों ने संसद की बजट समिति के जरिये 3,500 अरब डॉलर का विधेयक आगे बढ़ाया है. इसका उद्देश्य अगले दस साल के दौरान सामाजिक सुरक्षा दायरे और जलवायु कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना है. हालांकि, एक डेमोक्रेट सदस्य ने ही इस विधेयक के खिलाफ 'मत' दिया है. इससे पता चलता है कि पार्टी के नेताओं के समक्ष संसद के जरिये इस भारी-भरकम पैकेज को आगे बढ़ाने के रास्ते में चुनौतियां हैं.

डेमोक्रेट की अगुवाई वाली समिति की शनिवार को वर्चुअल तरीके से बैठक हुई. इसमें इस प्रस्ताव को 20-17 मतों से मंजूरी दी गई. बजट नियमों के तहत समिति को 2,465 पृष्ठ के उपायों में उल्लेखनीय संशोधन की अनुमति नहीं है.

इस विधेयक पर आंतरिक विभाजन को रोकने के लिए फोन कॉल और बैठकों का सिलसिला चलता रहा. राष्ट्रपति जो बाइडेन, स्पीकर नैंसी पेलोसी तथा सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर ने पर्दे के पीछे इस विधेयक पर समझौता कराने का प्रयास किया. उन्हें उम्मीद है कि इस भारी-भरकम विधेयक को जल्द मंजूरी मिल जाएगी.

पेलोसी ने शनिवार को डेमोक्रेट सदस्यों से कहा कि उन्हें इस सप्ताह 'निश्चित रूप से' सामाजिक और पर्यावरण पैकेज तथा एक अलग बुनियादी ढांचा विधेयक को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.

पेलोसी द्वारा इस बारे में अपने सहयोगियों को लिखे गए पत्र से स्पष्ट है कि कांग्रेस में डेमोक्रेट सदस्यों को आगे काफी महत्वपूर्ण काम करना होगा. उन्होंने पत्र में कहा है कि अगले कुछ दिन काफी गहनता से काम वाले रहेंगे.

पढ़ें - अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम तीन लोगों की मौत

वहीं रिपब्लिकन सदस्यों का कहना है कि इस प्रस्ताव की जरूरत नहीं है और बढ़ते संघीय कर्ज के बीच इसे लाना उचित नहीं है. कर्ज 28,000 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है. रिपब्लिकन सदस्यों ने कहा कि कर बढ़ाने के प्रयासों से रोजगार प्रभावित होगा. रिपब्लिकन जैसन स्मिथ ने कहा कि यह विधेयक कामकाजी परिवारों के लिए 'आपदा' साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.