अमेरिका : उद्योगपति वाल्टर स्कॉट का 90 साल की उम्र में निधन

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:30 PM IST

उद्योगपति वाल्टर स्कॉट

अमेरिकी के अरबपति उद्योगपति वाल्टर स्कॉट का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. स्कॉट ने वॉरेन बफेट के समूह की देखरेख में और विशेष रूप से ओमाहा के आसपास निर्माण परियोजनाओं में मदद की तथा विभिन्न उद्देश्यों के लिए दान दिया. पढ़ें पूरी खबरें...

ओमाहा (अमेरिका) : अमेरिकी निर्माण कंपनी पीटर कीविट संस इंक (Peter Kiewit Sons Inc. construction firm) के पूर्व शीर्ष कार्यकारी (Past top executive) एवं अरबपति उद्योगपति वाल्टर स्कॉट (Walter Scott) का निधन हो गया है. वह 90 वर्ष के थे. स्कॉट वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के समूह की देखरेख में और विशेष रूप से ओमाहा के आसपास निर्माण परियोजनाओं में मदद व विभिन्न उद्देश्यों के लिए दान भी दे चुके हैं.

स्कॉट ने सुजैन एंड वाल्टर स्कॉट फाउंडेशन (Suzanne and Walter Scott Foundation ) की स्थापना की थी. उसी फाउंडेशन ने बताया कि स्कॉट का निधन शनिवार को हुआ. हालांकि संगठन ने उनके निधन की वजह नहीं बताई.

स्कॉट ने 1988 से अपनी मृत्यु तक बफेट के बर्कशायर हैथवे (Buffett's Berkshire Hathaway) समूह के बोर्ड सदस्य के रूप में कार्य किया था और कंपनी की ऊर्जा इकाई में बर्कशायर के साथ निवेश भी किया था.

वर्ष 1931 में ओमाहा में जन्मे स्कॉट अमेरिका में महामंदी के दौरान पले-बढ़े. उन्होंने अपना पूरा करियर ओमाहा स्थित निर्माण कंपनी पीटर कीविट संस इंक के लिए काम करते हुए बिताया जो दुनिया भर में प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण करती है. उन्होंने 1965 में कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में अपनी देखरेख में कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में निर्माण परियोजनाओं का काम किया.

पढ़ें : ब्रिटिश कम्प्यूटिंग आविष्कारक क्लाइव सिनक्लेयर का निधन

उनके मित्र रहे बफेट ने शनिवार को ओमाहा वर्ल्ड-हेराल्ड से कहा, आपको एक नागरिक के तौर पर वाल्टर स्कॉट से बेहतर कोई और नहीं मिलेगा.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.