Shamshera Trailer OUT: 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज, रणबीर कपूर और संजय दत्त ने मचाया गदर
Updated on: Jun 24, 2022, 1:13 PM IST

Shamshera Trailer OUT: 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज, रणबीर कपूर और संजय दत्त ने मचाया गदर
Updated on: Jun 24, 2022, 1:13 PM IST
Shamshera Trailer OUT : रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म शमशेरा का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानें फिल्म कब रिलीज होगी.
हैदराबाद : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर शुक्रवार (24 जून) को रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर से लेकर संजय दत्त सभी का दमदार किरदार देखने को मिल रहा है. रणबीर कपूर पहली बार इस अवतार में दिख रहे हैं. इससे पहले फिल्म के पोस्टर्स और टीजर ने फैंस के दिलों में बेचैनी पैदा कर दी थी. गुरुवार को फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसके आते ही संजू के फैंस में खलबली मच गई थी. फिर इसके बाद फिल्म से लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया था. फिल्म में वाणी के किरदार का नाम सोना है.
ट्रेलर में क्या है ?
2.59 मिनट के ट्रेलर में रणबीर का फनी अंदाज, एक्शन और रोमांस देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में खुलासा हुआ है कि फिल्म शमशेरा का डबल रोल है. एक लूटेरा है तो दूसरा लोगों का रखवाला. वहीं, संजय दत्त ब्रिटिशों सिपाही के रूप में हैं, जो लूटेरे रणबीर को कच्चा खाने की तलाश में रहता है. रणबीर और संजय दत्त के बीच फाइट सीन भी जबरदस्त हैं.
फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम शमशेरा तो संजय दत्त के किरदार का नाम दरोगा शुद्ध सिंह हैं. संजय दत्त के फर्स्ट लुक पोस्टर में उनके माथे पर त्रिपुंड और चेहरे पर एविल मुस्कान देखने मिली थी.
बता दें, रणबीर कपूर की फिल्मों में चार साल बाद वापसी हो रही है. इस साल उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (9 सितंबर 2022) भी रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'शमशेरा' में धांसू किरदार में देखा जाएगा, जो इस साल 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. अब फैंस रणबीर की इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'संजू' में देखा गया था. यह फिल्म एक्टर संजय दत्त की बायोपिक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया था. बता दें, फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त भी अहम किरदार में हैं.
फिल्म 'शमेशरा' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है, जिन्होंने ऋतिक रोशन और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' डायरेक्ट की थी. फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट खूबसूरत एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : रैपर रफ्तार पत्नी से लेंगे तलाक, 5 साल डेट के बाद की थी दोस्त से शादी, 6 साल में ही टूटा रिश्ता
