पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 11, 2022, 4:53 PM IST

Woman body found in Purvanchal Royal Society in noida

नोएडा के थाना सेक्टर 142 के पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में एक 47 वर्षीय महिला की लाश मिली है, जो पिछले तीन दिन से लापाता थी.

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में उस समय सनसनी मच गई जब तीन दिन से लापता 47 वर्षीय महिला का शव सोसाइटी के कंपाउंड में मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल की जांच भी की जा रही है.

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 में स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसायटी में रहने वाले विजेंद्र प्रसाद एक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं. अपने दो बेटों और पत्नी ममता के साथ सोसायटी में रहते है. उनकी पत्नी श्रीमती ममता सिंह 9 मई से ही घर से लापता थी. उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 142 में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस और परिवार वाले उनकी तलाश में जुटे थे. आज सुबह ममता सिंह का शव उनकी सोसाइटी के टावर नंबर 4 के पास सोसाइटी में हरियाली के लिए लगाए गए पेड़ों के बीच में मिला.

डीसीपी ने आगे बताया कि शव 2 दिन पुराना लग रहा है, आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते महिला ने ऊंचाई से छलांग लगाकर आत्महत्या की होगी. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ममता पहले भी अपने घर से जा चुकी थी, तब इनके परिजनों द्वारा इनको रानीखेत से ढूंढकर वापस लाया गया था. उस समय इनके परिजनों द्वारा थाना पर कोई सूचना नहीं दी गई थी. प्रथम दृष्टया शरीर पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं हैं. कुछ पारिवारिक एंगल भी सामने आ रहे हैं. सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

मृतक ममता के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, डीसीपी ने कहा कि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, मौके पर मौजूद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच में लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.