नोएडा में बारिश, जलजमाव और जाम ने बढ़ाई लोगों की टेंशन

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 1:48 PM IST

Etv Bharat

नोएडा में तीन दिन से लगातार हो झमाझम बारिश (Rain in Noida) से हुए जलजमाव ने लोगों की दुविधा को बढ़ा दिया है. पूरा शहर पानी से भर गया है. इस मौसम ने प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा शहर में हो रही झमाझम बारिश (Rain in Noida) मौसम का मिजाज बदल गया है. तीन दिन से लगातार हो रही कई इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में कमी आई है और मौसम सुहावना हो गया. लेकिन इस मौसम ने प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. इस हाई टेक सिटी की हर साल मानसून आने से पहले शहर के नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन हर साल बारिश में सारे दावे पानी में धुल जाते हैं.

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी (Meteorological Department issued rain alert) किया हुआ है जिसके कारण गौतम बुद्ध नगर डीएम सुहास एलवाई ने 23 सितंबर को कक्षा एक से 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद करने के निर्देश जारी किये हैं. लेकिन खुद डीएम आफिस का जो हाल है, वह पूरे शहर के हालात को बयान कर रहा हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम बना रहेगा और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चलता रहेगा. फिलहाल इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी. हवा भी बारिश की वजह से हवा भी साफ होगी.

नोएडा में बारिश

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल बन्द, बारिश के चलते डीएम सुहास एलवाई ने दिए निर्देश

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस कदर बारिश के कारण हुए जलभराव के चलते कलेक्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट का जहां से प्रशासन पूरे जिले प्रशासनिक व्यवस्था देखता है. एक तालाब में तब्दील हो गया है. अब जिले की हाईटेक शहर का मुख्यालय जिला सोशल मीडिया पर अपने जलभराव के कारण सुर्खियां बटोर रहा है. दादरी के पाली गांव में रेलवे द्वारा बनाये जा रहे अंडरपास में तेज बारिश के कारण भरा पानी भर गया है, जिसके कारण कई गांव का संपर्क मार्ग बंद हो जाने से लोग परेशान है. अंडरपास में पानी की कोई भी निकासी की व्यवस्था नहीं है. शहर में भी घर से बाहर निकलने वालों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल बारिश की वजह से ग्रेटर नोएडा में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है, इससे ट्रैफिक जाम लग गया है, जिसे खुलवाने ट्रैफिक पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम

गौतम बुद्ध नगर में लगातार दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां जलभराव की समस्या हो रही है वही बारिश के साथ तेज हवा उसे पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो गया है और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. प्रशासन की तरफ से अभी तक टूटे हुए पेड़ों को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोग इस परेशानी को झेल रहे हैं. तेज बारिश और हवाओं के कारण किसानों की धान की फसल भी बर्बाद हो गई है. इस समय धान की फसल पककर तैयार थी लेकिन तेज बारिश और हवा उन्हें पूरी फसल बर्बाद कर दिया. धान की फसल इस समय लगभग पक कर तैयार थी लेकिन लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं से खेत में ही फसल बर्बाद हो रही है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.