नोएडा में कोरोना केस में आई गिरावट, 24 घंटे में 501 नए केस

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 11:32 AM IST

501 new corona cases found in noida

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 501 नये कोरोना केस सामने आये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि जनपद में बाहर से आने वाले अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी का प्रकोप देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में कम होता जा रहा है. नए साल के शुरू होने के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ था, वहीं अब संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को देखने को मिला, जब जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 501 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 987 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.

कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर 501 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

साथ ही 987 लोग कोरोनावायरस को मात देकर ठीक भी हुए हैं. अब तक ठीक होने वालों की संख्या देखी जाए तो 83866 हो गई है, जबकि अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या देखी जाए तो 90759 है.

6412 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. जनपद में अब तक 470 लोगों की कोरोनावायरस मौत हो चुकी है.

पढ़ें: Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 3.06 लाख नए कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट 20.75%

कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतम बुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि जनपद में बाहर से आने वाले अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. जनपद में अब तक 1877859 लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे के अंदर 456 लोगों के आरटी पीसीआर के माध्यम से और 45 लोगों के एंटीजन के माध्यम से जांच की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.