UPTET Exam 2021 पेपर लीक होने के बाद परीक्षा सेंटर से मायूस वापस लौट रहे छात्र

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 1:01 PM IST

uptet 2021 exam cancelled

उत्तर प्रदेश पात्रता (UPTET) 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद दोनों पारियों की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं. इस मामले में यूपी एसटीएफ (UP STF) जांच कर रही है. वहीं छात्र परीक्षा सेंटर से बिना परीक्षा दिए वापस लौट रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश पात्रता (UPTET) 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पूरे प्रदेश में स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है. जो छात्र परीक्षा देने के लिए सेंटर पर पहुंचे थे, उन्हें बिना परीक्षा के वापस लौटना पड़ रहा है. गाजियाबाद में भी पेपर लीक ( paper leak in ghaziabad) होने की खबर आते ही छात्रों को सेंटर (Examination center in ghaziabad) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद छात्र काफी परेशान दिखाई दिए. छात्र दूर-दूर से यहां परीक्षा देने के लिए आए थे. उन्होंने अपनी परेशानी साझा की.

जानकारी के मुताबिक मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के WhatsApp ग्रुप पर यूपी टेट एग्जाम (UPTET Exam 2021) का पेपर वायरल होने की बात सामने आई थी. इसके बाद पेपर कैंसिल कर दिया गया. इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ (UP STF) कर रही है कि पर्चा लीक करने के पीछे कौन है.

यूपी टेट परीक्षा रद्द होने पर छात्र मायूस
छात्रा प्राची का कहना है कि वह काफी दूर से एग्जाम देने गाजियाबाद आई हैं. उन्हें बताया गया कि पेपर लीक हो गया है. उसकी अगली तारीख जल्द बताई जाएगी. इससे काफी परेशानी हो रही है. रवि प्रकाश शुक्ला का कहना है कि वह दिल्ली से यूपी टेट का एग्जाम देने के लिए आए थे. हम अंदर बैठे हुए थे इसी दौरान पता चला कि पेपर कैंसिल हो गया है. उनका कहना है कि हमने रात-दिन मेहनत कर तैयारी थी. लेकिन पेपर कैंसिल हो गया.

ये भी पढ़ें : #DelhiPollutionUpdate : प्रदूषण से लोग बेहाल, दिल्ली का AQI पहुंचा 372


स्टूडेंट अनुभूति ने बताया कि यहां पर प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल यूपी टेट का एग्जाम (Primary and Secondary Level UPTET Exam) देने के लिए आई थी. हमें काफी ज्यादा परेशानी हुई है. सुबह तड़के सेंटर पर पहुंच गए थे. हमें एक महीने पहले से नोटिस दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि हम 25 किलोमीटर दूर से पेपर देने के लिए आए हैं. अब बिना एग्जाम दिए वापस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तैयारी भी दोबारा करनी पड़ेगी. एक तरफ नौकरियां नहीं निकल रही है. दूसरी तरफ इस तरह पेपर लीक होने से हम लोग बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 28, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.