सिंघु बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, टिकैत के शामिल हाेने पर संशय

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:34 AM IST

राकेश टिकैत

एमएसपी पर कानून (Law on MSP) बनाने को लेकर सरकार से क्या बात करनी है और आंदोलन (kisan andolan) में जिन किसानों की माैत हुई है उनको मुआवजा और अन्य सहायता के विषय में खाका तैयार करने की तैयारी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः सिंघु बॉर्डर (Singhu border)पर शनिवार काे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है. बैठक में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के शामिल होने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.आपको बता दें कि शुक्रवार काे कृषि कानूनाें काे वापस लेने के प्रधानमंत्री के घाेषणा के बाद भी किसानों ने कहा था कि अभी आंदोलन चलता रहेगा. जब तक एमएसपी पर कानून (Law on MSP)नहीं बनता तब तक घर वापसी नहीं हाेगी.

आपको बता दें आज सिंघु बॉर्डर (Singhu border) पर किसानों की एक मीटिंग (meeting of farmers)होने वाली है. संयुक्त किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी मीटिंग में शामिल होने वाले हैं, लेकिन इस बीच राकेश टिकैत जो पूछा गया कि वह मीटिंग में जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनका जाना अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है. ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राकेश टिकैत इस मीटिंग में नहीं जाना चाहते हैं. हालांकि बता दें कि मीटिंग में एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर सरकार से किस तरह से बात करनी है उस पर चर्चा होनी है.

राकेश टिकैत


इसे भी पढ़ेंः कृषि कानूनों पर आखिरकार सरकार ने अपने पैर पीछे खींचे ताे विपक्ष काे मिला, मौका-मौका...

साथ ही आंदोलन में जिन किसानों की माैत हुई है उनको मुआवजा और अन्य सहायता के विषय में भी खाका तैयार होगा. इसी मुद्दे पर सरकार से भी बात की जाएगी. राकेश टिकैत ने कहा कि मीटिंग में 29 तारीख का प्लान भी आज तैयार होगा. आपको बता दें, राकेश टिकैत ने ही कहा था कि 29 तारीख को किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली जाएंगे. मीटिंग के बाद ही यह सुनिश्चित हो पाएगा कि 29 तारीख को किसान दिल्ली जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं.


विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.