आंध्र प्रदेश से दिल्ली और NCR में लाया जा रहा नशे का सामान,तरीका देखकर पुलिस भी हैरान

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:56 PM IST

ganja

आंध्र प्रदेश से देश की राजधानी और NCR में नशे के सामान लाया जा रहा है. इसकाे लाने के लिए बदमाशाें ने जो तरीका अपनाया है उस देख पुलिस के भी होश उड़ा गए. जिस तरह से नशे के सामान की सप्लाई एनसीआर में की जा रही है वह देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने गयूर नाम के एक नशे के धंधेबाज को पकड़ा. आरोपी मेरठ का रहने वाला है. उसके पास से 57 किलाे ग्राम गांजे का पैकेट पकड़ा गया है. नशे के इस सामान की कीमत लाखों रुपए बतायी जाती है. पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के हारकोबेली इलाके से गांजे के पैकेट लेकर आता था.

इन पैकेट को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया जाता था. गांजे के पैकेट्स को लाने के लिए गाड़ी में खुफिया जगह बनाई हुई थी. गाड़ी में पिछली तरफ डिक्की के नीचे और बंपर के पीछे एक टंकी बनाई हुई थी. इसी टंकी में गांजे के पैकेट छिपा कर लाये जाते थे. आमतौर पर पुलिस या तो डिक्की चेक करती थी या गाड़ी अंदर चेक करती थी.

गाड़ी की डिक्की में छिपा कर रखा गया गांजा.

ये खबर भी पढ़ेंः उत्तरी जिले में बीते सप्ताह में हुए आपराधिक वारदातों की क्राइम डायरी

इस जगह को देख पाना पुलिस के लिए भी आसान नहीं होता था. इसलिए अब तक आरोपी पुलिस की आंखों में कई बार धूल झोंक चुका था. गाड़ी की खुफिया टंकी में से जो छोटे-छोटे गांजे के पैकेट मिले हैं, उनका वजन करीब आधा किलो से एक किलो के बीच में है. दर्जनों पैकेट तैयार करके लाए जाते थे.

ये खबर भी पढ़ेंः ड्रग्स तस्करी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, 152 ग्राम हेरोइन और एक स्कूटी बरामद

इन पैकेट्स को ब्राउन कलर के टेप से लपेटा जाता था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मेरठ और आसपास के किन इलाकों में गांजे की सप्लाई हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.