गाजियाबाद: पांच लाख के लेन-देन में खेत में फावड़े से खूनी फाइट, एक की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:09 PM IST

Etv Bharat

गाजियाबाद के दुहाई गांव में पांच लाख के उधार के लेनदेन के दौरान दो लोगों ने एक दूसरे पर फावड़े से हमला कर दिया. इस मार पीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है. fight for transaction five lakh in ghaziabad

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पांच लाख के उधार के लेनदेन के दौरान दो लोगों ने एक दूसरे पर फावड़े से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. खेत में हुए इस खूनी संघर्ष की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई गांव का है. यहां पर खेत में फावड़ा लेकर बृजपाल सिंह और विकास सिंह नाम के दो लोग पहुंचे थे. दोनों के बीच में झगड़ा हो गया. झगड़ा 5 लाख रुपए के उधार के लेन-देन का था. इसके बाद दोनों के बीच में फावड़े से फाइट हुई और इस फाइट में बृजपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि विकास घायल हो गया. विकास को अस्पताल में एडमिट कराया गया है और बृजपाल सिंह की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.

5 लाख के लेन-देन में खेत में फावड़े से खूनी फाइट

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की सोसाइटी में भिड़े गार्डस और बाउंसर्स, जमकर चले लाठी-डंडे

दिल्ली एनसीआर में यह पहला मामला नहीं है जब रुपये के लेनदेन के लिए इस तरह से खूनी संघर्ष हुआ हो. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. जिसने भी गांव में इस घटना को सुना है वह आहत है. मृतक बृजपाल सिंह पास के सदरपुर गांव के रहने वाले थे, जबकि विकास इसी गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी रुपये के लेनदेन को लेकर उनके बीच विवाद हो चुका था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद खूनी विवाद में बदल जाएगा. वहीं, मामले में पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस खूनी हमले में कोई और व्यक्ति भी तो शामिल नहीं था. फिलहाल गांव में भी खेत के आसपास काफी पुलिस तैनात कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.