पुलिसकर्मियों ने बनाया कपल का वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे पैसे

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 10:24 AM IST

policemen-blackmailed-by-making-a-video-of-the-couple-sitting-in-car-in-ghaziabad

गाजियाबाद में दो पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी को कलंकित करने की घटना सामने आई है. उन्होंने चेकिंग के नाम पर कार में बैठे हुए कपल का वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर, पैसों की भी मांग की. मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के दो पुलिसकर्मियों ने वर्दी को बदनाम करने का काम किया है. एक हेड कांस्टेबल और होमगार्ड ने एक कार में बैठे का कपल का न सिर्फ वीडियो बनाया, बल्कि उन्हें ब्लैकमेल भी किया. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल और होमगार्ड पर कड़ी कार्रवाई की है.

मामला विजयनगर इलाके का है. जहां पर पीआरवी बाइक पर तैनात हेड कांस्टेबल बृजमोहन और होमगार्ड विपिन कुमार ने सारी मर्यादायें पार कर दी. दोनों के पास चेकिंग की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया. आरोप है कि उन्होंने चेकिंग के नाम पर कार में बैठे हुए कपल का वीडियो बना लिया. इसके बाद कपल को ब्लैकमेल कर, उनसे रुपये की मांग की.

नक्सलियों को हथियार मुहैया कराता था शिक्षक, दिल्ली पुलिस ने पांच पिस्टल के साथ दबोचा

वर्दी की मर्यादा को तार-तार करते हुए पुलिसकर्मी ने कपल को यह तक कह दिया कि रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. इस बात की शिकायत, जब अधिकारियों को मिली तो मामले में प्रारंभिक जांच करवाई गई. मामले का संज्ञान लेते हुए हेड कांस्टेबल बृजमोहन और होमगार्ड विपिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में हत्या में शामिल दो बदमाश, पिस्तौल और दस कारतूस बरामद

एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार ने साफ कर दिया है कि इस तरह से कर्तव्य के विपरीत काम करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. दोनों का निलंबन इस बात की नजीर साबित करता है कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य को सही तरीके से निभाए नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

Last Updated :Sep 16, 2021, 10:24 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.