गाजियाबाद में ललितपुर और चंदौली में हुई घटना को लेकर AAP ने किया प्रदर्शन

गाजियाबाद में ललितपुर और चंदौली में हुई घटना को लेकर AAP ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आप नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी की तरफ से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आम आदमी पार्टी के नेता चेतन त्यागी ने कहा भाजपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. ललितपुर, चंदौली, अलीगढ़ समेत कई जिलों की घटनाएं इस बात का पुख्ता सबूत हैं कि सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है. प्रदेश का कोई ज़िला ऐसा नहीं है. जहां पर महिलाओं के प्रति अपराध न बढ़े हो. ललितपुर और चंदौली की घटना अपने आप में ही झकझोर देने वाली है, जहां पर रक्षक ही भक्षक बन गए.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad में रोस्टर के हिसाब से चलेगा बुलडोज़र, सरकारी जमीन को कराया जाएगा कब्जामुक्त
चेतन त्यागी ने कहा थाने में बलात्कार हो रहा है. पुलिस वाले घर में घुसकर के बेटी की हत्या कर दे रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है. आम आदमी पार्टी चंदौली और ललितपुर मामले में उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग करती है जिससे कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके. आप नेता छवि यादव ने कहा कि प्रदेश में चल रहे गुंडाराज के खिलाफ आम आदमी पार्टी लंबे समय से सड़कों पर संघर्ष करती रही है. गुंडागर्दी के खिलाफ सदन में हमारे नेता आवाज उठाते रहे हैं. उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार के पार्ट-टू में भी कानून व्यवस्था बदहाल है और प्रदेश में जंगलराज फैला हुआ है.
