मदनगीर में युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

मदनगीर में युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के मदनगीर इलाके में बदमाशों ने एक युवक को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्स ट्रामा में भर्ती कराया. जहां उसके दोनों पैर काटने पड़े. उसके बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.
नई दिल्ली : दिल्ली के मदनगीर इलाके में बदमाशों ने एक युवक को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्स ट्रामा में भर्ती कराया. जहां उसके दोनों पैर काटने पड़े. उसके बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. शनिवार को आखिकर उसने दम तोड़ दिया. पहले अंबेडकर नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया था. निशांत की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि 3/4 मई की रात कांस्टेबल संदीप इलाके में गश्त पर थे. रात करीब साढ़े दस बजे वह ई-2 मदनगीर के होली चौक पर पहुंचा. जहां देखा कि कुछ लड़के लोहे की रॉड और डंडों से एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि शशांक उर्फ गोलू, रोहित, फरमान और रोहित उर्फ दीपक नाम के लड़के निशांत को पीट रहे थे.
कांस्टेबल संदीप ने बीच बचाव किया तो चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल निशांत उर्फ भांजा को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित के बयान पर अंबेडकर नगर थाने में 4 मई को आईपीसी की धारा 308/34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई. मदनगीर निवासी 28 वर्षीय शशांक उर्फ गोलू, 20 वर्षी रोहित, फरमान और रोहित उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया. निशांत की मौत के बाद पुलिस ने धारा 302 आईपीसी मामले में जोड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक निशांत की मां सरला ने बताया कि उनका बेटा एक गाड़ी के शो रूम में काम करता था. ईद वाले दिन बाइक सवार दो लड़के उसे बाइक पर बैठाकर ले गए. उसकी बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई की. उस वक्त पुलिस वाला भी वहां पर आया था. उसने कहा कि वह दो घंटे में आ रहा है, लेकिन वह शनिवार तक उनके पास नहीं आया.
इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार
निशांत की पिटाई के कारण डाक्टरों को उसके दोनों पैर काटने पड़े. उसके बावजूद भी उसे नहीं बचाया जा सका. शनिवार को आखिरकर निशांत ने दम तोड़ दिया.
