कोर्ट में गवाही न दे इसके लिए दलित युवक को चाकू गोदकर मार डाला, मर्डर का वीडियो आया सामने

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 3:50 PM IST

Etv Bharat

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में दलित युवक की शनिवार देर शाम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी (Three accused arrested in Dalit youth murder case) गई. हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सांसद मनोज तिवारी ने घटना को साजिश करार दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में मनीष नाम के दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Three accused arrested in Dalit youth murder case) कर लिया है. इन आरोपियों की पहचान बिलाल, आलम और फैजान के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों पर एक साल पहले हत्या के प्रयास का पुराना मामला चल रहा था, जिसमें मनीष चश्मदीद गवाह बना था. आरोपी मनीष को गवाही न देने का दबाव डाल रहे थे. कुछ दिनों में मनीष की गवाही होनी थी कि इससे पहले उसकी हत्या कर दी.

मनीष अपने परिवार का सबसे बड़ा लड़का था. इस हत्या के बाद परिजनों में गुस्सा है और इलाके में तनाव की स्थिति है. रविवार सुबह सड़क जाम करने का भी प्रयास किया गया. एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सुंदर नगरी की घटना को साजिश करार दिया है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगरी में दलित युवक मनीष की बड़ी बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम मनीष अपने घर के पास गली में टहल रहा था, तभी कुछ लड़के वहां पहुंचे. इनमें से दो-तीन लड़कों के हाथ में चाकू थी, सभी ने मिलकर चाकू से मनीष पर हमला कर दिया. हमलावरों ने एक के बाद चाकू से कई बार उस पर हमला किया और वहां से भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ हालत में पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मनोज तिवारी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कुख्यात महिला ड्रग तस्कर परिवार के 6 सदस्यों सहित गिरफ्तार

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह 5 से 6 की संख्या में नजर आ रहे बदमाशों ने धारदार चाकू से शख्स पर हमला किया है. इस दौरान वहां पर कई लोग खड़े भी नजर आ रहे हैं लेकिन किसी ने मनीष को बचाने की हिम्मत नहीं की. पुलिस ने आरोपियों के घरों की भी तलाशी लेने की बात कह रही है. मनोज तिवारी ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वह लगातार जिले के डीसीपी से संपर्क में है. इस मामले में पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है.

Last Updated :Oct 2, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.