मामूली विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या

मामूली विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके में एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सनी नाम के युवक की उसी के घर के अंदर घुस कर युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. दो से तीन की संख्या में आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
नई दिल्ली : दिल्ली के शाहाबाद डेरी थाना अंतर्गत प्रकाश विहार कॉलोनी के अंदर बीती रात सनी नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शराब पीने के दौरान हुए झगड़े के चलते वारदात को अंजाम दिया. घर के अंदर घुस कर बदमाशों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सनी अपने कुछ जानकारों के साथ घर से बाहर गया हुआ था, जहां उसका झगड़ा हो गया. पहले तो उन लोगों ने उसी जगह पर उसको बुरी तरह से पीटा. इसके बाद सनी अपने घर की छत पर आकर सो गया. कुछ ही देर बाद दो से तीन की संख्या में लड़के घर पर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़ित परिवार का कहना है कि सनी छत पर लेटा हुआ था. जैसे ही घर के लोगों ने जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस वारदात के बाद से ही हमलावर फरार हैं. पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें : घर के बाहर पेशाब करने पर मारपीट, पत्थरबाजी में टूटे कांच से गई जान
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का दावा भी किया है. लेकिन फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
