मलेरिया-डेंगू से बचाव के लिए ये उपाय कर रहे हैं यमुना विहार वार्ड के निगम पार्षद

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:10 PM IST

yamuna vihar

मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू आदि बीमारियां बरसात के समय तेजी से फैलती है. इन बीमारियों से बचाव के लिए पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार वार्ड में बड़ी गाड़ी से फॉगिंग कराई जा रही है. लोगों को जागरूक भी किया गया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बरसात के मौसम में बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है. मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू आदि बीमारियां बरसात के समय तेजी से फैलती है. इन्हीं बीमारियों के रोकथाम के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार की सड़कों पर फॉगिग कराई गई. इस बार बड़ी गाड़ी से फॉगिंग कराई गई.

फॉगिंग गाड़ी काे वार्ड से निगम पार्षद और पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. फॉगिंग से बीमारी पैदा करने वाले मच्छरों के लार्वा खत्म हाे जाते हैं.

पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार वार्ड में फॉगिंग कराई गई
यमुना विहार से बीजेपी के निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता का कहना था कि मलेरिया विभाग की तरफ से छोटी मशीन से कॉलोनियों के अंदर फागिंग कराई जाती है. अब चौड़ी सड़कें और मार्केट की बड़ी सड़कों और रिहायशी इलाकों में बड़ी गाड़ियां से फागिंग कराई जा रही है.

ये खबर भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम सिसोदिया ने लॉन्च की मोबाइल म्यूजिक बस, कहा- आर्टिस्टों का आर्ट ही उनकी असल पढ़ाई

ये खबर भी पढ़ेंः पीएम के जन्मदिवस पर वसंत कुंज के पार्षद ने महिलाओं को तीर्थ यात्रा पर भेजा

बरसात के बाद डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस बात को नजर रखते हुए बड़ी गाड़ी से फागिंग कराई जा रही है ताकि बीमारियों पर लगाम लगाई जा सके. ये धुएं की गाड़ी पूरे वार्ड में घुमाई गई और लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया. मौके पर क्षेत्र निगम पार्षद सीमा गुप्ता, mcd इंस्पेक्टर और क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.