तिमारपुर विधानसभा में करोड़ों रुपए की लागत से हो रहे विश्वस्तरीय काम

author img

By

Published : May 13, 2022, 9:05 PM IST

delhi news

दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा में दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. इसमें दिल्ली जल बोर्ड, फ्लड विभाग द्वारा इलाके के नालों को बनवाना और यमुना पुश्ते के चौड़ीकरण के काम कराए जा रहे हैं. लेकिन इलाके की जनता इन कामों के बाद भी नाराज है.

नई दिल्ली : दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा में दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. इसमें दिल्ली जल बोर्ड, फ्लड विभाग द्वारा इलाके के नालों को बनवाना और यमुना पुश्ते के चौड़ीकरण के काम कराए जा रहे हैं. इस सभी कामों के जल्द पूरा होने का दावा भी विधायक की ओर से किया जा रहा है, लेकिन इलाके की जनता इन कामों के बाद भी नाराज है.

तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके के लोगों ने बताया कि पहले हालात बहुत बदहाल थे. पहले पुश्ता संकरा होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी. वाहन चालको को इसका नुकसान उठाना पड़ता था. ई-रिक्शा चालकों को अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा मरम्मत कराने में खर्च करते थे. टूटी हुई सड़क होने की वजह से हादसे भी होते थे. तिमारपुर की गलियों को लेकर इलाके के लोगों ने बताया कि विधायक ने काम कराने के नाम पर गलियों की खुदाई करवा दी है. अभी तक उन्हें ठीक नहीं कराया गया है, पिछले दो सालों से हालात बहुत बदहाल है, जिससे इलाके के लोग अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि गलियां व सड़क सब खोदकर छोड़ दी है. नालियों का पानी घरों में आ जाता है. इलाके में पीने का पानी भी नहीं आता है.

तिमारपुर विधानसभा में कार्य

तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने बताया कि तिमारपुर विधानसभा में पुश्ता चौड़ीकरण, दिल्ली जल बोर्ड विभाग द्वारा सीवर लाइन डालने और नाले बनाने का काम चल रहा है. इसके अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट इलाके में शुरू किए हैं. इसका इलाके के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. पुश्ते के चौड़ीकरण के बाद इलाके की बाहरी रिंगरोड से कनेक्टिविटी भी आसान होगी. पहले इलाके में केवल सात फीसदी ही काम हुए थे. लेकिन अब 50 प्रतिशत काम हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर व दफ्तर पर चलेगा बुलडोजर! AAP ने निगम को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

मोती नगर से विधायक ने किया दो मास्क लाइट का उद्घाटन

मोती नगर के जखीरा से नजफगढ़ रोड पर मास्क लाइट लगाने और सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यों की शुरुआत किया जा रहा है. इस मौके पर विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि वो लगातार इलाके के आवश्यक विकास कार्यों को करवाते रहते हैं. हमने आज दो मास्क लाइट का उद्घाटन किया है. यह लाइट करीब 30 लाख की लागत से लगी है. विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि आज केजरीवाल सरकार लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. देश के हर राज्य में मुख्यमंत्री केजरीवाल का दिल्ली मॉडल काफी चर्चा का विषय बन चूका है. इसी कड़ी में पंजाब के लोगों ने भरोसा जाता कर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है.

पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर श्मशान घाट में शवदाह गृह

पूर्वी दिल्ली के झिलमिल वार्ड की निगम पार्षद गीतिका पंकज लूथरा, पूर्व पार्षद पंकज लूथरा ने सीएनजी शवदाह गृह बनाने के कार्यों का शिलान्यास किया. दीपिका पंकज लूथरा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि ज्वाला नगर श्मशान घाट में भी सीएनजी शवदाह गृह बनाया जाए. लोगों की मांग को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से सीएनजी शवदाह गृह बनाने का कार्य किया जा रहा हैं. ज्वाला नगर श्मशान घाट में सीएनजी शवदाह गृह बनाने में एक करोड़ 33 लाख प्रस्तावित था. निगम के पास फंड नहीं होने की वजह से कार्य नहीं शुरू हो पाया था. लेकिन फंड की समस्या को देखते हुए श्मशान घाट पर पहले से बने बिल्डिंग में ही सीएनजी शवदाह गृह बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.