Turmeric powder के नाम पर शिलांग से दिल्ली भेज रही थी गांजा, गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:50 PM IST

arrest

दिल्ली और एनसीआर में गांजे की तस्करी हाे रही थी. पुलिस ने इस मामले में पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस के सामने चाैंकाने वाली जानकारी सामने आयी. पता चला कि एक महिला इस नेटवर्क काे Operate कर रही थी. फिर पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबाेचा.

नई दिल्ली : द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने गांजे की तस्करी में शामिल एक महिला काे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे शिलांग की पहाड़ी से गिरफ्तार किया. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा ने बताया कि कार्गो शिपमेंट में Turmeric powder के नाम पर गांजे के खेप को शिलांग से दिल्ली भेजा जाता था. गिरफ्तार महिला शिलांग से ही पूरा नेटवर्क चला रही थी.

पुलिस के अनुसार, मई में तेजवार रावत और उसके पांच साथियाें काे 43 किलो गांजा और 15 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया था. पूछताछ में महिला सप्लायर का नाम सामने आया. महिला शिलांग से एक कुरियर कंपनी के माध्यम से हल्दी पाउडर के नाम पर गांजा का खेप भेज रही थी. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा

ये खबर भी पढ़ेंः कमरे में फंदे में लटकता मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

ये खबर भी पढ़ेंः लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया और फिर बंधक बनाकर किया ये अपराध


इस मामले में कॉल डिटेल और बैंक अकाउंट के डिटेल से आरोपी की जानकारी मिली. इसके आधार पर एएटीएस पुलिस की महिला एसआई सरोज, हेड कॉन्स्टेबल राम राय और कॉन्स्टेबल अरविंद को लगाया गया. पुलिस ने शिलांग के पहाड़ी इलाकों में टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से सिंडिकेट की मुख्य सप्लायर महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.