पत्थरबाजी करने वालों को एक के बदले हजार पत्थर देंगे, किसी को पत्थर चलाने लायक नहीं छोड़ेंगे : मेयर

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:49 PM IST

Will give thousand stones instead of one to stone pelters will not leave anyone fit to pelt stones

अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने विभिन्न जगहों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. इस दौरान मदनपुर खादर में पुलिस की लाठीचार्ज के बाद पथराव की भी बात सामने आई है. इस मामले में मेयर मुकेश सूर्यान ने साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली : अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने विभिन्न जगहों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. इस दौरान मदनपुर खादर में पुलिस की लाठीचार्ज के बाद पथराव की भी बात सामने आई है. इस मामले में मेयर मुकेश सूर्यान ने साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पत्थरबाजी करने वालों को एक पत्थर के बदले हजार पत्थर निगम देगी. निगम की कार्रवाई के बाद लोग पत्थर चलाने के लायक नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि मदनपुर खादर में सभी अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि विधायक अमानतुल्लाह खान मामले पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक से संबंधित दो संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाया गया है. एक तीन मंजिला इमारत भी निगम ने ध्वस्त किया है.

पत्थरबाजी करने वालों को एक के बदले हजार पत्थर देंगे, किसी को पत्थर चलाने लायक नहीं छोड़ेंगे : मेयर
नॉर्थ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा कि सिर्फ मदनपुर खादर ही नहीं बल्कि द्वारका और सागरपुर के क्षेत्र में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है, लेकिन हिंसा की यह घटना वहीं हो रही है. जहां पर क्षेत्रीय विधायक अमानतुल्लाह खान जाकर हल्ला मचाते हैं. पुलिस और निगम ने भी आज अपनी ताकत क्षेत्रीय विधायक को दिखा दिया है.
पत्थरबाजी करने वालों को एक के बदले हजार पत्थर देंगे, किसी को पत्थर चलाने लायक नहीं छोड़ेंगे : मेयर
पत्थरबाजी करने वालों को एक के बदले हजार पत्थर देंगे, किसी को पत्थर चलाने लायक नहीं छोड़ेंगे : मेयर



एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा कि मदनपुर खादर में कार्रवाई के दौरान जिन लोगों ने हिम्मत की है पत्थर मारने की. उन लोगों को आने वाले चंद दिनों के अंदर निगम के जरिए कुछ और पत्थर दिए जाएंगे. उन लोगों ने एक पत्थर हमें मारा तो उसके बदले उन्हें 1000 पत्थर देंगे. मेयर ने कहा कि उन सभी को पत्थर मारने लायक नहीं छोड़ा जाएगा. जिन भी लोगों ने निगम की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर हिंसा की है और पत्थरबाजी की है. उन सभी के अवैध निर्माण को जमींदोज करने का काम किया जाएगा.

पत्थरबाजी करने वालों को एक के बदले हजार पत्थर देंगे, किसी को पत्थर चलाने लायक नहीं छोड़ेंगे : मेयर
पत्थरबाजी करने वालों को एक के बदले हजार पत्थर देंगे, किसी को पत्थर चलाने लायक नहीं छोड़ेंगे : मेयर

ये भी पढ़ें : साली के साथ रहने लगा जीजा तो साले ने कर दी हत्या

उन्होंने आरोप लगाया कि निगम के अमले को विधायक डरा-धमका कर अवैध निर्माण कराते थे. सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. जिसके चलते आज पुलिस बल के साथ निगम ने यह कार्रवाई की है. स्थानीय विधायक अमानतुल्ला खान हर बार यहां आकर माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं. अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई को लेकर अमानतुल्लाह कभी द्वारका, सागरपुर और अन्य जगहों पर तो कार्रवाई को रोकने नहीं आते हैं. वह हमेशा अपने चुने हुए लोगों के बीच में जाकर ही माहौल बिगाड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही यमुना किनारे भी बुलडोजर चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.