मायापुरी: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां मौजूद

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 11:58 AM IST

Massive fire broke out in Mayapuri Phase 2 building

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी फेज-2 इंडस्ट्रियल इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर रही हैं.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी फेज-2 इंडस्ट्रियल इलाके में गुरुवार सुबह एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग से पूरे आसपास के इलाके में धुआं-धुआं फैल गया. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. फिलहाल, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर रही है.

फायर विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 9:30 बजे के आसपास कंट्रोल रूम को आग लगने के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत आसपास से आधा दर्जन गाड़ियां भेजी गईं, जिसके बाद जरूरत के हिसाब से गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. इस मामले में अभी किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर 22 फायर की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है.

मायापुरी फेज 2 बिल्डिंग में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें: बस और कार की टक्कर में लगी आग, 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका



मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया के प्रेसिडेंट नीरज सहगल ने बताया कि आग फैक्ट्री में, नहीं बल्कि प्लास्टिक गोदाम में लगी है. यहां पर प्लास्टिक का मटेरियल काफी संख्या में है, जिस वजह से आग भड़क गई है. इसे काबू पाने में फायर की टीम को मशक्कत करना पड़ रहा है, लेकिन राहत की बात है कि इस आग की चपेट में कोई नहीं आया. ना ही किसी के घायल होने की अभी तक मौके पर कोई सूचना मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.