दिल्ली को पूरी दुनिया में सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे : दुर्गेश पाठक

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:36 PM IST

delhi news in hindi

आप विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (aap leader durgesh pathak) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से भाजपा का शासन है. इसके बाद भी यदि दिल्ली 45 शहरों में 37वें पर आती है तो इससे ज्यादा खराब स्थिति नहीं हो सकती है.

नई दिल्ली: आप विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (aap leader durgesh pathak) ने कहा कि दिल्ली को पूरी दुनिया में सबसे स्वच्छ शहर बनाने पर काम करेंगे. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता सर्वेक्षण ने एक बार फिर भाजपा शासित एमसीडी को एक्सपोज कर दिया है. 45 शहरों में दिल्ली 37वें स्थान पर रही. वहीं पिछले 5-6 सालों के स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली लगातार ऊपर से नहीं बल्कि नीचे से शीर्ष 10 में अपना स्थान बना रही है. यह बहुत शर्म की बात है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हर गली, चौराहे, नुक्कड़ पर कूड़े-गंदगी का सामना करते-करते थक चुकी है और अब इससे आजादी चाहती है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द एमसीडी चुनाव हो, जिसे भारी बहुमत से जीतकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के तीनों पहाड़ों को खत्म करेगी. दिल्ली को सिर्फ देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे स्वच्छ शहर बनाने पर काम करेगी.

आप विधायक ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, खुद प्रधानमंत्री यहां रहते हैं. पूरी दुनिया के जितने भी राजदूत हैं, वह सभी लोग दिल्ली में रहते हैं. दुनिया में जब भारत का नाम लिया जाता है तो उसके साथ राजधानी दिल्ली का नाम भी लिया जाता है. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से भाजपा का शासन है. इसके बाद भी यदि दिल्ली 45 शहरों में 37वें पर आती है तो इससे ज्यादा खराब स्थिति नहीं हो सकती है.

वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जिस बेशर्मी से आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक दिल्ली की सेनिटेशन रैंकिंग का मुद्दा उठाते हैं उसे देख अचम्भा होता है. दिल्ली सबका का शहर है, यह अच्छा बने स्वच्छ रहे यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. विगत लगभग 8 वर्ष से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार है जिसका दुर्गेश पाठक भी एक प्रमुख भाग हैं.

ये भी पढ़ें : BJP शासित MCD ने छात्रों को मूलभूत सुविधाओं का पैसा देने से किया इनकारः दुर्गेश पाठक

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि क्या दुर्गेश पाठक यह बता सकते हैं कि गत 8 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बेहतर एवं स्वच्छ शहर बनाने के लिए नगर निगम को क्या अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराये. यह खेद का विषय है की शहर की बेहतरी में अतिरिक्त संसाधन देना तो दूर अरविंद केजरीवाल सरकार ने तो विगत 8 साल से लगातार हर वर्ष ना सिर्फ दिल्ली नगर निगमों के स्वच्छता फंड में कटौती की बल्कि केन्द्र से मिलने वाले फंड्स को रोका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.