हरि नगर में गंदे और बदबूदार पानी से लोग परेशान

हरि नगर में गंदे और बदबूदार पानी से लोग परेशान
हरि नगर इलाके की कई कॉलोनियों में पानी की समस्या सामने आई है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले एक महीने से जल बोर्ड लाइन से गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है.
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति से भी लोगों को खासी परेशानी हो रही है. इसी तरह की गंदे पानी से परेशान लोगों की तस्वीर हरि नगर से सामने आई है.
पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके की कई कॉलोनियों से पानी की समस्या सामने आई है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले एक महीने से जल बोर्ड लाइन से गंदा और बदबूदार पानी का सप्लाई किया जा रहा है. लोग पीने का पानी तो खरीद लेते हैं, लेकिन बाकी कामों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का आरोप है कि जल बोर्ड कार्यालय से लेकर विधायक कार्यालय तक खुद विधायक ने भी कई बार इस समस्या की शिकायत की है, लेकिन वह इस समस्या को यह कहकर टाल देते हैं कि दो-चार दिन में इसे ठीक कर लिया जाएगा.
लोग सरकार से सवाल उठा रहे हैं कि सरकार लगातार पानी उपलब्ध कराने का दावा करती रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. वहीं कुछ लोग सरकार के मुफ्त पानी के दावे पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पानी मुफ्त है, लेकिन जब यह उपलब्ध नहीं है तो ऐसे मुफ्त पानी का क्या फायदा.
वहीं कुछ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ऑनलाइन शिकायत की है. प्रधानमंत्री से पानी की समस्या के समाधान की अपील भी की है, क्योंकि लोग कहते हैं कि कारोबार पहले ही प्रभावित हो चुका है. अब पानी खरीद कर पीना पड़ेगा. ऐसे में परेशानी और बढ़ गई है. वहीं पीने के अलावा घर में किए जाने वाले कई कामों के लिए भी पानी की जरूरत होती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
