विनोद चौधरी ने दसवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:56 PM IST

विनोद चौधरी ने बनाया टाइपिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी निवासी विनोद चौधरी ने टाइपिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है. विनोद ने 10वीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने एक मिनट में 258 बार टेनिस बॉल उछाकर भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इन सबके बावजूद उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद फिलहाल नहीं दी गई है.

नई दिल्ली. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी निवासी विनोद चौधरी ने टाइपिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है. विनोद ने 10वीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने एक मिनट में 258 बार टेनिस बॉल उछाकर भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है. टाइपिंग में उन्होंने अपने ही पूर्व के रिकॉर्ड को तोड़ा.

आपने हाथ से टाइपिंग करते हुए लोगों को देखा होगा, पैर से टाइपिंग करते हुए भी सुना होगा, लेकिन नाक से टाइपिंग करते हुए आपने किसी को ना देखा होगा ना सुना होगा. विनोद चौधरी को नाक से तीव्र गति से टाइपिंग करने में महारथ हासिल है. वहीं, टेनिस की गेंद को एक मिनट में 205 बार उछाल कर विनोद चौधरी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था, इसके बाद विनोद ने अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक मिनट में 258 बार उछाल कर दसवीं बार उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया. इन सबके बावजूद सरकार इनकी तरफ अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर रही है, जिस कारण विनोद चौधरी गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं दी जा रही है.

विनोद चौधरी ने बनाया टाइपिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ेंः विदेश में MBBS की पढ़ाई कराने में नाम पर छात्रा से ठगी, एजेंट ने खिलाफ मुकदमा दर्ज



गौरतलब है कि विनोद चौधरी ने 27 अप्रैल 2018 को अलग-अलग तरह से टाइपिंग में एक ही दिन दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया था. उन्होंने पहला विश्व रिकॉर्ड 2014 में बनाया था. बता दें कि सबसे तेज टाइपिंग में 8 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके विनोद चौधरी को लंदन से पीएचडी की उपाधि से भी सम्मानित हैं. वे बताते हैं कि उन्होंने अब तक होंठों के बीच पेन पकड़ कर, माउथ स्टिक टाइपिंग, एक हाथ से टाइपिंग, एक उंगली से टाइपिंग, आंख बंद करके सबसे तेज टाइपिंग और नाक से टाइपिंग करके 8 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.