दिल्ली का दिल चुरा ले गया शातिर चोर, कागज पर लिखा 'आशिकी' का पैगाम

author img

By

Published : May 11, 2022, 8:27 PM IST

vicious thief stole heart of Delhi message of 'Aashiqui written on paper

एक चोर ने दिल्ली का दिल ही चुरा लिया है. चौंकिए नहीं!..ये सच है. दिल्ली का दिल चोरों ने चोरी कर लिया है. इतना ही नहीं. चरों ने इस दिल की जगह एक कागज का दिल रखकर उस पर अजीब पैगाम भी लिखा है. चोर ने लिखा है. दिल तो आखिर दिल है.. चाहे प्लास्टिक हो या कागज का.

नई दिल्ली : दिल्ली के शातिर चोरों ने इस बार सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात पर हाथ साफ नहीं किया है. इस बार शातिर चोरों ने दिल्ली का दिल ही चुरा लिया है. चौंकिए नहीं!..ये सच है. दिल्ली का दिल चोर ने चोरी कर लिया है. इतना ही नहीं. चरों ने इस दिल की जगह एक कागज का दिल रखकर उस पर अजीब पैगाम भी लिखा है. चोर ने लिखा है. दिल तो आखिर दिल है.. चाहे प्लास्टिक हो या कागज का.

दिल्ली का दिल चोरी होने की खबर जंगल में आग की तरह फैलने लगी है. जो सुनता है वही दौड़ा चला आता है. आखिर किसने चुरा लिया दिल्ली का दिल. सबकी जुबान पर बस यही सवाल है. लोग हैरानी के आलम में दिल्ली का दिल जिस जगह से चोरी हुआ. अब उसे देखने की हसरत लिए चले आ रहे हैं.

vicious thief stole heart of Delhi message of 'Aashiqui written on paper
दिल्ली का दिल चुरा ले गया शातिर चोर, कागज पर लिखा 'आशिकी' का पैगाम

दरअसल 22 अप्रैल को करोलबाग स्थित पूसा रोड के पास एक सेल्फी पॉइंट आई लव दिल्ली बनाया गया था. जिसमें 'लव’ की जगह एक प्लास्टिक का सुंदर सा दिल लगाया गया था. इसका लव वाला दिल अब वहां से गायब है. उसकी जगह पर अब एक कागज का बड़ा सा दिल लगा दिया गया है. इस ​कागज के दिल पर लिखा है.. दिल तो आखिर दिल है, चाहे प्लास्टिक हो या कागज का. अब लोग इसकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब यह सेल्फी पॉइंट चर्चा का मौज़ू बन गया है

vicious thief stole heart of Delhi message of 'Aashiqui written on paper
दिल्ली का दिल चुरा ले गया शातिर चोर, कागज पर लिखा 'आशिकी' का पैगाम

इसे भी पढ़ें : Sedition Law: राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं होंगी

नॉर्थ एमसीडी ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम चौराहे पूसा रोड गोल चक्कर को डेवलप करने के अभियान के तहत यहां सेल्फी प्वाइंट "आई लव दिल्ली" के नाम से बनाया था. इसके साथ पूसा रोड के गोल चक्कर पर ढलाव घर को भी पूरी तरीके से बंद करके नेकी की दीवार शुरू की गई थी. जिसके जरिए गरीब और बेसहारा लोगों की मदद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.