वसंत कुंज पुलिस ने गिरफ्तार किया बदमाश, बाइक और अन्य सामान बरामद

author img

By

Published : May 12, 2022, 6:18 PM IST

पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया, बाइक और अन्य सामान बरामद

वसंत कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक घर से सेंधमारी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक इनवर्टर बैटरी, एलईडी टीवी, 31 किलो अष्टधातु की मूर्ति और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक घर से सेंधमारी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक इनवर्टर बैटरी, एलईडी टीवी, 31 किलो अष्टधातु की मूर्ति और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आरिफ खान के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना वसंत कुंज साउथ और नॉर्थ इलाके में घर चोरी और चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी, जिसमें एसीपी अजय वेदवाल ने वसंत कुंज दक्षिण थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीम गठित की. इसमें एसआई सुरेश ढाका के सिपाही महेश, छेगन और लाली को शामिल कर अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था.

पुलिस टीम ने जांच करते हुए आईएम के कई पहलुओं पर काम करने के अलावा संदिग्ध चोरों के ठिकानों की तलाशी ली और पिकेट लगाकर वाहनों की जांच भी की. तलाशी अभियान और जांच के दौरान, तकनीकी निगरानी का विश्लेषण किया गया जिससे पता चला कि आरोपी ने अपराध करने के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था. आगे की जानकारी एकत्र की गई और यह पाया गया कि अपराधी नकली नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल का उपयोग कर रहा था.

पुलिस ने काफी छानबीन के बाद वसंत कुंज से लेकर जाल बिछाया और गार्ड की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.आरोपियों के इशारे पर चोरी के तीन एलईडी टीवी, एक इनवर्टर की बैटरी और 31 किलो वजनी भगवान की एक अष्टधातु की मूर्ति भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की पूछताछ और छानबीन जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.