केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया दिल्ली भाजपा की खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:27 PM IST

खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन

गांधी जयंती पर भाजपा की तरफ से खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani ) ने किया.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Union Minister Smriti Irani ) ने गांधी जयंती पर दिल्ली भाजपा की तरफ आयोजित खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. खादी प्रदर्शनी में मुख्य रुप से उन कलाकृतियों को दिखाया गया, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मूलमंत्र के साथ साथ खादी फॉर नेशन व खादी फॉर फैशन दोनों रूप में उभर रही हैं. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ही महात्मा गांधी के सपनों वाला स्वच्छ और स्वदेशी भारत बनाने पर बल दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान जोड़कर इसको सार्थक बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी की जयंती तक दिल्ली भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाने का जो निर्णय लिया था वह अपने समापन की ओर है.

ये भी पढ़ें : सपनों के सौदागर केजरीवाल गुजरात चुनाव से पहले झूठ बोल रहे हैं : स्मृति ईरानी


ईरानी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली भाजपा ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें रक्तदान शिविर, फल वितरण कार्यक्रम, पौधरोपण कार्यक्रम तथा खादी प्रदर्शनी आदि शामिल है. इन सभी सेवा कार्यों के माध्यम से खादी एक सशक्त अंचल का निर्माण करने में सहायक बना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान जोड़ने की बात करते हैं तो उन्होंने 5जी के माध्यम से ग्रामीण परंपरा और ग्रामीण सशक्तीकरण का उदाहरण पेश करने का काम किया है.

आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज गांधी जयंती पर खादी प्रदर्शनी लगाई है. खादी को बढ़ावा देना, मतलब देश को आत्मनिर्भर बनाना है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. जिस तरह के देश और भारतीय संस्कृति-सभ्यता की बात महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री करते थे, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे साकार करने का काम किया है.

गुप्ता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद खादी को एक अलग पहचान मिली है और यह देश का एक बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है. स्वदेशी अपनाने की बात प्रधानमंत्री अपने मन की बात में करते रहे हैं. उसी वजह से आज गांव-देहात में बनने वाले प्रोडक्ट भी ग्लोबली अपनी पहचान बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि खादी के प्रोडक्ट को खरीदना हम सब के लिए गर्व की बात है. मौके पर प्रदेश भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजन तिवारी एवं अशोक गोयल देवराहा, प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी, जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.