केंद्रीय मंत्री ने स्वनिधि योजना के तहत बांटे चेक, लाभार्थियों ने जताया आभार

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:49 PM IST

केंद्रीय मंत्री ने स्वनिधि योजना के तहत बांटे चेक

आरके पुरम के तमिल संगम में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए आईकॉनिक सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया.केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचे इसी के तहत इस सप्ताह को मनाया जा रहा है.

नई दिल्ली:आरके पुरम के तमिल संगम में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए आईकॉनिक सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को लोन दिया गया. कार्यक्रम में कई बैंकों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचे इसी के तहत इस सप्ताह को मनाया जा रहा है.

कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी शिरकत की. लाभुकाें काे चेक दिए. इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लगातार लोगों के हित में काम कर रही है. पहले लोगों को लाेन के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब लोन लेना आसान हो गया है. पीएम निधि योजना के तहत जो लोग दिल्ली में रेहड़ी पटरी लगाते हैं उन्हें घर बैठे ही लोन मिल पा रहा है. जो लोग पहले 10 हजार की किस्त पा चुके हैं और उसे जमा कर चुके हैं उन्हें अब दोबारा 20 हजार दिए जा रहे हैं. इसी प्रकार केंद्र की बहुत सारी योजनाएं देशभर में चलाई जा रही है और लोगों को लाभ मिल रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने स्वनिधि योजना के तहत बांटे चेक.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली की सियासत : स्मृति ईरानी की सक्रियता ने बढ़ाई सरगर्मी

वहीं दिल्ली की इंडियन बैंक की जोनल मैनेजर ममता ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचे इसको लेकर बैंक काम कर रहा है. वहीं लोन पाने वाले लाभार्थियों ने बताया कि केंद्र की सरकार की जो योजना चलाई जा रही है उससे काफी संख्या में लोगों को फायदा हो रहा है. खास तौर पर जो लोग हर रोज कमाते खाते हैं उनके लिए छोटी-छोटी रकम फायदेमंद साबित हाे रही है.

कार्यक्रम में माैजूद लाेग.
कार्यक्रम में माैजूद लाेग.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.