नवीन शाहदराः 'जन आशीर्वाद' यात्रा में पहुंचीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 11:33 AM IST

naveen shahdara jan ashirwad yatra

दिल्ली के नवीन शाहदरा में बीजेपी के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे. जहां सभी नेताओं ने बीजेपी सरकार के कार्यों और नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया.

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के नवीन शाहदरा जिला बाबतपुर में बीजेपी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद सहित कई नेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

बताते चलें कि जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए और मोदी सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार के 39 मंत्री देशभर में 212 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी नवीन शाहदरा पहुंची और मोदी सरकार के कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया.

'जन आशीर्वाद' यात्रा में पहुंचीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में जन आशीर्वाद यात्रा में ट्रैफिक नियम की उड़ी धज्जियां

ये भी पढ़ेंः- भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस का तंज

इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने मीनाक्षी लेखी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में अवगत कराया. अन्य नेताओं ने कहा कि इस यात्रा के जरिए खुद के लिए नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं.

Last Updated :Sep 16, 2021, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.