दिल्ली में जन आशीर्वाद यात्रा में ट्रैफिक नियम की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 11:00 PM IST

traffic violation in bjp jan ashirwad yatra

केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए भाजपा नेताओं ने सोमवार को दिल्ली में 'जन आशीर्वाद यात्रा' का शुभारंभ किया. इस यात्रा में लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ समय से ट्रैफिक नियमों पर सख्ती है. सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी भी बढ़ाई गई है, लेकिन सोमवार को वेस्ट दिल्ली में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. इस यात्रा में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल रहे. यात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों की मुस्तैदी भी देखने को नहीं मिली. नतीजन यात्रा में शामिल बिना हेलमेट के बाइक दौड़ते नजर आए.

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह महिलाएं बिना हेलमेट के स्कूटी दौड़ा रही हैं. सड़कों पर महिलाओं का झुंड ट्रैफिक नियमों को ताक पे रककर रैली में शामिल हो रहे हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं इस यात्रा में शामिल हुईं. रैली में शामिल सभी ने लोगों ने सिर पर भगवा साफा बांध रखा था.

ये भी पढ़ें : Delhi unlock 2021: साउथ ईस्ट दिल्ली के एमबी रोड पर लगा जाम

बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी के अलावा अन्य भाजपा नेता भी शामिल हुए. सोमवार 16 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 20 अगस्त तक चलेगी. बता दें कि मोदी कैबिनेट में शामिल किए गए सभी 43 नए सदस्यों ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें : ग्रेड रोड पर मरम्मत के कारण बाधित रहेगा यातायात, पुलिस ने सुझाए वैकल्पिक मार्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.