दिल्ली में 3 शातिर सेंधमार गिरफ्तार, दूसरे राज्यों से आकर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:58 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली वेस्ट जिले के सुभाष नगर चौकी पुलिस ने शातिर सेंधमार को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली के होटलों में रुका करते थे, फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. Burglars arrested in Delhi Subhash Nagar

नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट जिले के सुभाष नगर चौकी पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन शातिर सेंधमार को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे राज्यों से आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये लोग मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल्ली आने के बाद पहाड़गंज के होटल में 15 से 20 दिन ठहरते थे. फिर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अपने टारगेट सेट करके, चोरी की वारदातों को मौका देखते ही अंजाम दिया करते थे. Burglars arrested in Delhi Subhash Nagar

वेस्ट जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग चाभी बनाने के काम के बहाने अपना शिकार ढूंढते थे. चाभी बनाने के लिए अलग-अलग घरों में इनका जाना होता था. कई बार लोग घर के दरवाजे के साथ-साथ घर में रखे अलमारियों की चाभियां भी बनवाते थे. उसी दौरान ये लोग कई बार लोगों को झांसे में लेकर उनके घर से उसी दौरान कैश और ज्वेलरी ले उड़ते थे. जिन घरों में चाभी बनाते वक्त ऐसा करने का मौका नहीं मिलता था, उस घर की रेकी करने के बाद यह दिन या रात में मौका देख कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे डालते थे. ऐसी ही एक चोरी सुभाष नगर इलाके के घर में हुई, जिसकी शिकायत सुभाष नगर पुलिस चौकी को की गई. पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो इनका रास्ता चोरी वाले घर से होते हुए पहाड़गंज के एक होटल तक जा पहुंचा. जहां वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों शातिर सेंधमार रुके हुए थे, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था. पुलिस टीम ने मौका देखकर इन्हें होटल से गिरफ्तार कर लिया.

सेंधमार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाहरी जिला से 77 अपराधी गिरफ्तार, संगठित अपराध के तहत FIR

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली आने के बाद आरोपी वारदातों को अंजाम देने के लिए पहले बाईक या स्कूटी चुराते और उसी से चोरी की वारदातों को अलग-अलग इलाकों में अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई चार बाईक, चार हीरे की कान की बाली और काफी मात्रा में हीरे, सोने और चांदी की ज्वेलरी के साथ-साथ लगभग 48 हजार कैश भी बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.