ETV Bharat / city

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का दावा, आप नेता ने आतंकियों को अपने घर में रखा था

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के आतंकियों को संरक्षण देने के सनसनीखेज आरोपों से Aam Aadmi Party की परेशानी बढ़ने वाली है. वहीं अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिएक्शन का इंतजार है. पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 3:27 PM IST

Tejinder Pal Singh Bagga Sensational Allegation on AAP Leader Vipin Jakhar
दिखायी सबूत के तौर पर तस्वीर

नई दिल्ली : भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली में दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान (joint operation of Delhi Police and Punjab Police) जो आतंकी पकड़े गए, उसे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता विपिन जाखड़ (Vipin Jakhar) ने अपने किराए के मकान में रखा था. अब इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी के लोगों के रिएक्शन का इंतजार है.

बग्गा ने अरविंद केजरीवाल से विपिन जाखड़ से करीबी की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल हमेशा से देश के टुकड़े गैंग और भारत के तमाम आतंकी ऑपरेशन के खिलाफ बोलते रहे हैं. उनका खुद आज पर्दाफाश हो रहा है कि वह किस तरह से आतंकी से मिले हुए हैं. बग्गा ने विपिन जाखड़ कि अरविंद केजरीवाल और दूसरे नेताओं के साथ कुछ तस्वीर भी दिखाई और साफ तौर पर आरोप लगाया कि विपिन जाखड़ अरविंद केजरीवाल का बेहद ही खास था, जिससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का आम आदमी पार्टी पर आतंकियों को संरक्षण देने का सनसनीखेज आरोप

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि नजफगढ़ के नांगली इलाके में विपिन जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही एक मकान किराए पर लिया था, क्योंकि आसपास के लोग उसे जानते थे तो उसे किराए का मकान मिल भी गया. किराए का मकान लेने के दौरान विपिन जाखड़ ने बताया था कि इस मकान में वे खुद रहेंगे, लेकिन खुद रहने की बजाय उसमें आतंकियों को ठहराया गया था.

इसे भी पढ़ें : पंजाब में हिंसा को बढ़ाने में तजिंदर सिंह बग्गा का हाथ : सौरभ भारद्वाज

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि यह आतंकी 15 अगस्त पर दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि आखिर आपने और आप के गुर्गो ने कितने आतंकवादियों को पनाह दे रखा है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर अरविंद केजरीवाल को सामने आकर बताना चाहिए. साथ ही उन्हें दिल्ली की जनता से माफी भी मांगनी चाहिए. अब देखना यह होगा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी क्या सफाई देती है और किस तरह से इन आरोपों का खंडन करती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली में दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान (joint operation of Delhi Police and Punjab Police) जो आतंकी पकड़े गए, उसे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता विपिन जाखड़ (Vipin Jakhar) ने अपने किराए के मकान में रखा था. अब इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी के लोगों के रिएक्शन का इंतजार है.

बग्गा ने अरविंद केजरीवाल से विपिन जाखड़ से करीबी की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल हमेशा से देश के टुकड़े गैंग और भारत के तमाम आतंकी ऑपरेशन के खिलाफ बोलते रहे हैं. उनका खुद आज पर्दाफाश हो रहा है कि वह किस तरह से आतंकी से मिले हुए हैं. बग्गा ने विपिन जाखड़ कि अरविंद केजरीवाल और दूसरे नेताओं के साथ कुछ तस्वीर भी दिखाई और साफ तौर पर आरोप लगाया कि विपिन जाखड़ अरविंद केजरीवाल का बेहद ही खास था, जिससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का आम आदमी पार्टी पर आतंकियों को संरक्षण देने का सनसनीखेज आरोप

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि नजफगढ़ के नांगली इलाके में विपिन जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही एक मकान किराए पर लिया था, क्योंकि आसपास के लोग उसे जानते थे तो उसे किराए का मकान मिल भी गया. किराए का मकान लेने के दौरान विपिन जाखड़ ने बताया था कि इस मकान में वे खुद रहेंगे, लेकिन खुद रहने की बजाय उसमें आतंकियों को ठहराया गया था.

इसे भी पढ़ें : पंजाब में हिंसा को बढ़ाने में तजिंदर सिंह बग्गा का हाथ : सौरभ भारद्वाज

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि यह आतंकी 15 अगस्त पर दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि आखिर आपने और आप के गुर्गो ने कितने आतंकवादियों को पनाह दे रखा है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर अरविंद केजरीवाल को सामने आकर बताना चाहिए. साथ ही उन्हें दिल्ली की जनता से माफी भी मांगनी चाहिए. अब देखना यह होगा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी क्या सफाई देती है और किस तरह से इन आरोपों का खंडन करती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 16, 2022, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.