तमिल सम्मेलन में मीनाक्षी लेखी और मुर्गन हुए शामिल

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 12:40 PM IST

tamil sammelan

राजधानी दिल्ली के आरके पुरम में बीजेपी द्वारा तमिल सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और डॉ एल मुर्गन शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मीनाक्षी लेखी ने तमिल शब्दों से की.

नई दिल्ली : दिल्ली के आरके पुरम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तमिल जन संपर्क अभियान सम्मेलन का आयोजन. इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुर्गन और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ की.

क्रायक्रम के दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मोदी सरकार में बड़े-बड़े कार्य हुए हैं, जो कि किसी सरकार में संभव नहीं थे. मोदी सरकार हर वर्ग और समाज के लोगों को साथ लेकर चल रही है. आज हमारे बीच में तमिल समाज से जुड़े मंत्री जी हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के सवाल पर बोली मीनाक्षी लेखी- भारत चाहता है शांति

आपको बता दें दिल्ली मे बड़ी संख्या मे तमिल लोग रहते हैं. आरके पुरम विधानसभा मे भी बड़ी संख्या मे तमिल और दक्षिण भारतीय लोग रहते हैं. आज के सम्मेलन को बीजेपी दिल्ली प्रदेश तमिल कनवेनर मुथुस्वामी ने किया था. इस सम्मेलन का मकसद दिल्ली मे दक्षिण भारतीय और खासकर तमिल लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने के लिए था. सम्मेलन मे बड़ी संख्या मे तमिल लोग शामिल हुए थे. मंत्री मिनाक्षी लेखी तमिल लोगों को लुभाने के लिए अपने भाषण की शुरुआत तमिल मे की तो ऑटोडोरियम मे बैठे तमिल लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी कल से पुर्तगाल और स्पेन के दाैरे पर

आर के पुरम विधानसभा मे बड़ी संख्या मे दक्षिण भारतीय रहते हैं. खासकर तमिलनाडु के लोग इसलिए कार्यक्रम को तमिल संगम मे रखा गया था. जिसमे बड़ी संख्या मे तमिल भाषी शामिल हुए थे. कार्यक्रम में सभी नेताओं का पारम्परिक ढंग से स्वागत किया गया. 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव हैं. जिसकी तैयारी में बीजेपी अभी से जुट गई है. मिनाक्षी लेखी ने भी कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां पर छोटे से छोटे कार्यकर्त्ता को उनकी योग्यता के अनुसार सम्मान मिलता है. और बड़े बड़े ओहदे पर काम करते हैं. उन्होंने अन्य पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी मे दूसरी पार्टियों की तरह कुर्सी के लिए लड़ाई नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.